Shivani Gupta
11 Dec 2025
भोपाल नगर निगम की परिषद बैठक की शुरुआत ही विवादों से हुई। भाजपा पार्षद विलास राव घाड़गे ने नगर निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाने की मांग की। विरोध स्वरूप वे अध्यक्ष की आसंदी के सामने जमीन पर बैठ गए। इस पर एमआईसी सदस्य जगदीश यादव ने आपत्ति जताई और कमिश्नर के योगदान को याद दिलाया कि उन्हीं के प्रयासों से भोपाल देशभर में दूसरे नंबर पर आया है।
इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्षद शबिस्ता जकी, सरवर और योगेंद्र सिंह गुड्डू ने भी कमिश्नर का पक्ष लिया। विवाद के बाद अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने पार्षद घाड़गे को समझाया और फिर प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू हुई।
बैठक में बहुप्रतीक्षित नाम परिवर्तन प्रस्तावों पर चर्चा हुई। पुराना अशोका गार्डन का नाम ‘राम बाग’ करने का प्रस्ताव पार्षद अशोक वाणी ने रखा, जिसका समर्थन भाजपा पार्षद सूर्यकांत गुप्ता ने किया। उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र पहले राजा राम का बाग कहलाता था।
कांग्रेस पार्षद गुड्डू चौहान और सरवर ने इसका विरोध करते हुए कहा कि यह नाम सम्राट अशोक से जुड़ा है और ऐसे बदलावों से जनता परेशान होती है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि क्या परिषद का कार्य सिर्फ नाम बदलना ही रह गया है? हालांकि, बहस के बाद यह प्रस्ताव बहुमत से पारित हो गया।
80 फीट रोड स्थित विवेकानंद चौराहा का नाम बदलकर ‘विवेकानंद चौक’ करने का प्रस्ताव भी एमआईसी मेंबर वाणी द्वारा रखा गया। भाजपा पार्षद सूर्यकांत गुप्ता ने समर्थन किया और भाजपा पार्षदों की सहमति से यह प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पास हो गया।
एमआईसी सदस्य रविंद्र यति ने 6 नए विसर्जन कुंड बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसकी लागत 25 करोड़ रुपये है। ये कुंड कोलार, हथाईखेड़ा, समरधा, बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी, नीलबड़, संजीव नगर, मालीखेड़ा और प्रेमपुरा जैसे क्षेत्रों में बनाए जाएंगे।
कांग्रेस पार्षदों ने NGT गाइडलाइन के पालन और पुराने कुंडों की उपेक्षा पर सवाल उठाए। नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी और पार्षद अशोक मारण ने सुझाव दिए कि रास्ते और इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर हों ताकि उपयोग में कोई परेशानी न हो। चर्चा के बाद यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।
बैठक के दौरान बारिश शुरू होते ही हॉल की छत से पानी टपकने लगा, जिससे परिषद की व्यवस्था पर सवाल उठे। इस पर अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने घोषणा की कि जल्द ही भवन का रेनोवेशन कराया जाएगा।