
आष्टा। लोकायुक्त भोपाल ने बुधवार को जनपद पंचायत आष्टा के पंचायत समन्वयक अधिकारी (पीसीओ) अर्जुन सिंह ठाकुर को 3 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। कार्रवाई के इस दौरान एक अधिकारी फरार हो गया। शौचालय निर्माण के मामले में भुगतान जारी करने के लिए 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
क्या है मामला ?
जानकारी के मुताबिक, लोकायुक्त भोपाल को रोजगार सहायक राजेश सेन निवासी काजीखेड़ी तहसील आष्टा द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ था, जिसमें उन्होंने शिकायत की थी कि जनपद पंचायत समन्वयक अधिकारी अर्जुन सिंह ठाकुर उनके द्वारा काजीखेड़ी और मुंदीखेड़ी में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के मामले में भुगतान जारी करने के लिए 5 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे थे। इसके बाद रोजगार सहायक ने मामले की शिकायत भोपाल लोकायुक्त से कर दी।
रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
आवेदक की शिकायत की तस्दीक किए जाने पर पुष्टि हुई कि शिकायत सही है। इसके बाद लोकायुक्त भोपाल ने बुधवार को जनपद पंचायत आष्टा के कार्यालय की पार्किंग में आरोपी पंचायत समन्वयक अर्जुन सिंह ठाकुर को 3000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। इस मामले में एक और अधिकारी सौरभ राठौर को भी दोषी पाया गया है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें- Betul News : तेज रफ्तार कार पलटी, एक की मौत, 4 की हालत गंभीर
One Comment