Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
भोपाल। राजधानी भोपाल के छोला मंदिर थाना क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां 73 वर्षीय बुजुर्ग ने कथित रूप से घर में रखी चूहामार दवा खा ली। हालत बिगड़ने के बाद जब परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, तो इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बुजुर्ग ने खुद ही अस्पताल जाते समय जहर खाने की बात स्वीकार की थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान श्यामलाल प्रजापति (73) के रूप में हुई है, जो लीलाधर कॉलोनी, छोला मंदिर इलाके में रहते थे। परिजनों के मुताबिक शनिवार को उन्होंने घर में रखी चूहामार दवा का सेवन कर लिया था। शुरुआत में वह बेड पर लेटे रहे, लेकिन कुछ देर बाद उन्हें खून की उल्टियां होने लगीं। परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उन्होंने चूहामार दवा खाने की बात बताई।
अस्पताल में इलाज शुरू किया गया, लेकिन विषाक्तता अधिक होने के कारण डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। शनिवार देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
श्यामलाल प्रजापति की दो बेटियां और दो बेटे हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। वे बेटे, बहू और पत्नी के साथ ही रह रहे थे। परिजनों ने बताया कि उन्होंने यह कदम क्यों उठाया, इसका कारण स्पष्ट नहीं है।