
भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में 2 बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। दो अन्य गंभीर घायल हो गए। उनकी हालत नाजुक होने पर तत्काल ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। ये हादसा रावतपुरा थाना क्षेत्र में खजुरी मोड़ के पास हुआ।
बाइक से लहार जा रहे थे जीजा-साला
रावतपुरा पुलिस ने मंगलवार को बताया लहार निवासी रोहित, महेंद्र दोहरे और उनके जीजा अभिलाष दोहरे एक ही बाइक पर सवार होकर लहार की ओर आ रहे थे। दूसरी बाइक पर खजूरी निवासी मोहन बाथम सामने से आ रहा था। अचानक हुई आमने-सामने की टक्कर में अभिलाष दोहरे और मोहन बाथम की मौत हो गई। वहीं रोहित और महेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को किया ग्वालियर रेफर
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची रावतपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एम्बुलेंस से तुरंत घायलों को लहार के सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया।