
भोपाल/इंदौर/जबलपुर। होली के पर्व को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने मध्यप्रदेश के विभिन्न प्रमुख शहरों को जोड़ने वाली कई विशेष ट्रेनों का संचालन किया है। यह कदम यात्रियों को सुगम और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। इन विशेष ट्रेनों के माध्यम से, रेलवे ने होली के दौरान यात्री भीड़ को नियंत्रित करने और अतिरिक्त यातायात की व्यवस्था को सुनिश्चित करने का प्रयास किया है।
विशेष ट्रेनों का संचालन–
रेल प्रशासन ने होली के दौरान मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों जैसे भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर, रीवा, सतना, और अन्य क्षेत्रों को जोड़ने के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन किया है। कुल मिलाकर, 20 विशेष ट्रेनें देशभर के विभिन्न हिस्सों से मध्यप्रदेश के विभिन्न प्रमुख स्टेशनों तक संचालित होंगी।
- उधना–सुबेदारगंज–उधना होली विशेष ट्रेन (गाड़ी संख्या 09117/09118)
यह ट्रेन शाजापुर, पचोर रोड, ब्यावरा राजगढ़, गुना, बदरवास और शिवपुरी स्टेशनों से होकर गुजरेगी। यह 14 मार्च से 27 जून 2025 तक कुल 17 ट्रिपों में चलेगी। - काचीगुड़ा–मदार जंक्शन–काचीगुड़ा होली स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 07701/07702)
यह ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से होकर गुजरेगी और 11 तथा 16 मार्च 2025 को संचालित होगी। - वलसाड–दानापुर–वलसाड होली विशेष ट्रेन (गाड़ी संख्या 09025/09026)
यह ट्रेन इटारसी जंक्शन से होकर गुजरेगी और 30 जून 2025 तक कुल 18 ट्रिपों में संचालित होगी। - चर्लपल्ली–दानापुर–चर्लपल्ली होली स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 07709/07710)
यह ट्रेन इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर और सतना स्टेशनों से होकर गुजरेगी और 9, 11, 13, 16, 18, और 19 मार्च 2025 को संचालित होगी।
अतिरिक्त कोच जोड़ने की व्यवस्था
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी जोड़ने का निर्णय लिया है। इस कदम से होली के दौरान ट्रेनें पूरी तरह से भरी हुई नहीं रहेंगी और यात्रियों को बैठने के लिए अधिक जगह मिलेगी।
- जबलपुर–हावड़ा शक्ति पुंज एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 11447/11448):
इसमें एक सामान्य श्रेणी का कोच जोड़ा गया है। - रानी कमलापति–हजरत निजामुद्दीन शाने भोपाल एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12155/12156):
इसमें दो शयनयान और एक सामान्य श्रेणी का कोच जोड़ा जाएगा, जो 6 मई 2025 से प्रभावी होगा। - भोपाल–इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 11272/11271):
इसमें एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का कोच जोड़ा गया है, जो 8 और 11 मार्च 2025 से लागू होगा। - इटारसी–प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 11273/11274):
इसमें भी एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का कोच जोड़ा गया है। - कोटा–इटावा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 19811/19812):
इसमें एक वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी का कोच जोड़ा जाएगा।
यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इन विशेष ट्रेनों और अतिरिक्त कोचों के बारे में अधिक जानकारी के लिए यात्री एनटीईएस एप का उपयोग कर सकते हैं या रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 से संपर्क कर सकते हैं। रेलवे द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि होली के दौरान यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े और उनका सफर सुरक्षित और आरामदायक हो।
One Comment