इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Burhanpur News : आर्मी की स्पेशल ट्रेन हो सकती थी हादसे का शिकार, ट्रैक पर बिछाए डेटोनेटर, लेकिन ट्रेन के गुजरने से पहले फूटे थे

बुरहानपुर। देश के अलग-अलग राज्यों से लगातार ट्रेनों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। इसी बीच मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में सेना के जवानों को ले जा रही स्पेशल ट्रेन में विस्फोट की कोशिश की गई। नेपानगर में रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर बिछाए गए। लेकिन, ट्रेन के गुजरने से पहले ही कुछ डेटोनेटर फूट गए। इससे रेलवे अधिकारी अलर्ट हो गए और सागफाटा स्टेशन पर ट्रेन रुकवा दी गई। इस मामले में आरपीएफ, एटीएस के अलावा देश की कई सुरक्षा और खुफियां एजेंसियां जांच में जुट गई हैं।

18 सितंबर की घटना

दरअसल, 18 सितंबर दोपहर 1:48 बजे जम्मू-कश्मीर से कर्नाटक जा रही आर्मी की स्पेशल ट्रेन को सागफाटा रेल्वे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर 10 डेटोनेटर लगाकर डिरेल करने की कोशिश की गई। लोको पायलट की शिकायत करने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामला सेना के जवानों से जुड़ा होने की वजह से धमाकों की गूंज ने जांच एजेंसियों के कान खड़े कर दिए।

देखें वीडियो…

अधिकारियों ने किया मौके का मुआयना

बीते शनिवार दोपहर पुलिस विभाग की स्पेशल शाखा डीएसपी, नेपानगर एसडीओपी थाना प्रभारी सहित रेलवे के अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना भी किया। वहीं, देर शाम देश सर्वोच्च जांच एजेंसी NIA, ATS सहित कई खुफिया की एजेंसियों के अधिकारी खंडवा पहुंचे और जांच के दायरे को और बढ़ाया गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देर शाम तक कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए लाया गया था। मामला गंभीर होने के साथ-साथ सेना से जुड़े होने के चलते अधिकारियों द्वारा गोपनीयता बरती जा रही है और पूरे मामले में कोई भी अधिकारी जानकारी देने से बचते आ रहे हैं।

(इनपुट- संजय दुबे)

ये भी पढ़ें- सीएम ने किया MP में जैन कल्याण बोर्ड के गठन का ऐलान, बोले- सागर मेडिकल कॉलेज का नाम ‘आचार्य विद्यासागर मेडिकल कॉलेज’ होगा

संबंधित खबरें...

Back to top button