Shivani Gupta
18 Oct 2025
Aakash Waghmare
18 Oct 2025
पटना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने सारण में जनसभा को संबोधन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि एनडीए 20 सालों में सबसे बड़े बहुमत के साथ बिहार में सरकार बनाने जा रही है। दरअसल अमित शाह शुक्रवार को बिहार के सारण जिले में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत में सभी लोगों को अभिवादन करते हुए कहा, ‘जनसभा में आए हुए सभी माताओं-बहनों और आप सभी लोगों को मेरा प्रणाम, राम राम।
छपरा के तरैया विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘20 साल पहले लालू-राबड़ी के जंगलराज को याद करने के लिए छपरा सारण की भूमि है। लेकिन इस बार बिहार में हर आदमी चार-चार बार दिवाली मनाएगा। पहली दिवाली जब प्रभु राम वनवास समाप्त करके अयोध्या लौटे थे वह मनांयेंगे, दूसरी दिवाली जब हर जीविका दीदी के खाते में 10 हजार रुपये भेजे गए थे, जबकि तीसरी दिवाली जब हर देशवासी केंद्र सरकार का जीएसटी बचत उत्सव मना रहा है और चौथी और भव्य दिवाली जब 14 नवंबर को भारी बहुमत से NDA की सरकार बनेगी और यहां पर लालू-राहुल कंपनी की बत्ती बूझ जाएगी।
केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा, ‘मैंने अभी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की सूची देखी है। आरजेडी ने शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट दिया है, आप सभी बताइए क्या लालू के राज में बिहार सुरक्षित रह सकता है? बिहार को सुरक्षित रखना है तो मोदी जी और नीतीश जी की जोड़ी को फिर से जिताना है.’ उन्होंने आगे चेताया कि अगर इस मंडल की एक भी सीट उनको गई, तो यहां फिर जंगलराज आ जाएगा। आप सभी हमें भरोसा दीजिए हम लालू प्रसाद और राहुल कंपनी का जंगलराज कभी वापस नहीं आने देंगे।