
भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को एक बार फिर से मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। वे भोपाल और ग्वालियर प्रवास पर रहेंगे। अमित शाह अपने इस दौरे में शिवराज सरकार का ‘रिपोर्ट कार्ड’ जारी करेंगे। अमित शाह ग्वालियर में बीजेपी नेताओं के साथ अहम बैठक भी करेंगे। शाह के दौरे के चलते भोपाल यातायात प्रबंधन पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। सुबह 11 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।
भोपाल-ग्वालियर का कार्यक्रम
- केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह रविवार दोपहर 12.10 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
- 12.25 बजे कुशाभाउ ठाकरे सभागार में प्रदेश सरकार के गरीब कल्याण महाअभियान 2003-2023 के ‘रिपोर्ट कार्ड’ को लॉन्च करेंगे।
- अमित शाह दोपहर 2.40 बजे भोपाल एयरपोर्ट से ग्वालियर के लिए रवाना होंगे।
- अमित शाह 3.35 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे।
- 3.55 बजे अटल बिहारी वाजपेयी सभागार, जीवाजी विश्वविद्यालय पहुंचकर वृहद पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति बैठक को संबोधित करेंगे।
- 5.20 बजे पिंटो पार्क गायत्री नगर में संपर्क अभियान में भाग लेंगे।
- केंद्रीय गृह मंत्री 5.50 बजे होटल आदित्याद में आयोजित बैठक में भाग लेंगे।
- अमित शाह शाम 7.45 बजे ग्वालियर से दिल्ली प्रस्थान करेंगे।

स्टेट हैंगर से कुशाभाऊ ठाकरे कनवैंशन सेंटर तक आवाजाही के दौरान
यात्री बसों का डायवर्सन व्यवस्था (सुबह 11.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक)
- इंदौर, उज्जैन की ओर से आने-जाने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। ये बसें हलालपुर बस स्टैंड पर समाप्त होंगी। राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से हलालपुर बस स्टैंड आने-जाने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास तिराहा से खजूरी बायपास तिराहा से बैरागढ़ मार्ग होते हुए हलालपुर बस स्टैंड तक जा सकेंगी।
- राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से नादरा बस स्टैंड आने-जाने वाली बसें मुबारकपुर बायपास तिराहा से गांधीनगर तिराहा, करौंद, बेस्ट प्राइज तिराहा, जेपी नगर तिरहा से नादरा बस स्टैंड की ओर आ-जा सकेंगी।
सभी प्रकार के मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन
(सुबह 11.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक)
- रोशनपुरा चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, वीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा एवं पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इसके लिए वैकल्पिक मार्ग- भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दाये मुड़कर, नाथू बरखेड़ा रोड़, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा- मुबारकपुर चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।
सामान्य दो पहिया, चार पहिया वाहन
(सुबह 11.30 बजे से दोपहर 12.40 बजे तक एवं दोपहर 2.00 बजे से 3.00 बजे तक)
- रोशनपुरा चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, वीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा एवं पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
- बैरागढ़, राजाभोज विमानतल एवं राजगढ़-ब्यावरा की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दाये मुड़कर, नाथू बरखेडा रोड़, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा- मुबारकपुर चैराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।
- सीहोर-इंदौर की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़, रातीबढ़, झागरिया होकर आवागमन कर सकेंगे।
- इसके अतिरिक्त भोपाल शहर से सीहोर-इंदौर, राजगढ़-ब्यावरा एवं राजाभोज एयरपोर्ट की ओर जाने वाले प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करौंद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।
कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम के दौरान
सभी प्रकार के मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन (सुबह 11.00 बजे से 3.00 बजे तक)
- रोशनपुरा चौराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा एवं मछलीघर तिराहा से गांधी पार्क तिराहा तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
सामान्य दो पहिया, चार पहिया एवं लोकपरिवहन वाहन – (सुबह 11.00 बजे से 3.00 बजे तक)
- रोशनपुरा चौराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा एवं मछलीघर तिराहा से गांधी पार्क तिराहा तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
- रोशनपुरा से भारत टॉकीज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया, जीप/कार बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पीएचक्यू तिराहा होते हुए भारत टॉकीज की ओर आवागमन कर सकेंगे।
- रोशनपुरा से भारत टॉकीज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया, जीप/कार मालवीय नगर तिराहा से विधायक विश्राम गृह, पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।
- रोशनपुरा चौराहा से भारत टॉकीज, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा, डीबी मॉल, प्रेस कॉम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ईओडब्ल्यू ऑफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैंदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदा पुल से होकर भारत टॉकीज होते हुए आवागमन कर सकेगी।
नो फ्लाइंग जोन घोषित
#भोपाल : केंद्रीय गृह मंत्री #अमित_शाह के दौरे को लेकर #पुलिस_अलर्ट, #कुशाभाऊ_ठाकरे_सभागृह के आस-पास का 3 किलोमीटर इलाका #नो_फ्लाइंग_जोन घोषित, देखें ORDER || #Bhopal #Policealert #AmitShah #noflyingzone#KushabhauThackerayauditorium #PeoplesUpdate#Bhopalpolice @AmitShah… pic.twitter.com/JbHemGuX5F
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 19, 2023