भोपालमध्य प्रदेश

फिल्म ‘Selfiee’ की शूटिंग के लिए भोपाल पहुंचे अक्षय कुमार, गृह मंत्री से की मुलाकात

मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से फिल्म ‘सेल्फी’ की शूटिंग चल रही है। इस फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार लीड रोल निभा रहे हैं। मंगलवार को प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने नूर-उस-सबा होटल में अक्षय कुमार से मुलाकात की। गृह मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी।

फिल्म उद्योग को लेकर हुई चर्चा

नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि राजा भोज की नगरी भोपाल में Selfiee फिल्म की शूटिंग के लिए पधारे फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार से सौजन्य भेंट हुई। इस मुलाकात के दौरान प्रदेश में फिल्म उद्योग की संभावनाओं को लेकर चर्चा हुई।

Selfiee में साथ दिखेंगे अक्षय और इमरान

फिल्म सेल्फी में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी एक साथ दिखेंगे। सोशल मीडिया पर दोनों एक्टर डांस करते और सेल्फी लेते नजर आए।

ये भी पढ़ें- Shivraj Cabinet : प्रदेश में 5 नए औद्योगिक क्षेत्रों की होगी स्थापना, जबलपुर HC में 5 पदों की मंजूरी, उज्जैन में बनेगा देश का सबसे बड़ा मेडिकल डिवाइस पार्क

संबंधित खबरें...

Back to top button