ताजा खबरराष्ट्रीय

VIDEO : ताजमहल में 2 युवकों ने चढ़ाया जल… चिपकाया ओम, कहा- हर-हर महादेव; दावा- ये तेजोमहालय शिव मंदिर; CISF ने पकड़ा

आगरा। ताजमहल के अंदर दो युवकों ने शनिवार को मुख्य मकबरे पर ऊपर से जल चढ़ाया। इसके साथ ही ताजमहल की दीवार पर ओम का स्टीकर भी चिपकाया। युवकों ने अंदर जाते और जल चढ़ाते हुए वीडियो भी बनाया। दावा किया जा रहा है कि वे बोतल में गंगाजल लेकर गए थे। CISF ने दोनों को युवकों को आगरा पुलिस के हवाले कर लिया। दोनों युवक हिंदू महासभा से जुड़े बताए जा रहे हैं, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

मथुरा के रहने वाले हैं दोनों

वीडियो में युवकों ने कहा कि, अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच गए हैं। हर-हर महादेव। वीडियो में युवक दिखा रहा है कि वह ताजमहल में चढ़ाने के लिए बोतल में जल ले जा रहा है। वीडियो में दिख रहा कि ताजमहल के अंदर मुख्य मकबरे पर पहुंचकर युवक ने तहखाने के पास बोतल से जल डाला। उन्होंने दावा किया कि, वे बोतल में गंगाजल लेकर गए थे। दोनों की पहचान अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ता श्याम और वीनेश कुंतल हैं। दोनों मथुरा के रहने वाले हैं। हिंदू महासभा का दावा है कि, यह ताजमहल नहीं, तेजोमहालय शिव मंदिर है।

पहले ही कर दिया था ऐलान

मथुरा की अखिल भारत हिंदू महासभा जिलाध्यक्ष छाया गौतम ने बताया- 31 जुलाई को हम कासंगज जिले के सोरो से कांवड़ में गंगाजल लेकर चले थे। 2 अगस्त की रात मथुरा पहुंचे। हमने पहले ही ताजमहल में गंगाजल चढ़ाने का ऐलान कर दिया था, इसलिए रात प्रशासन ने 12 बजे ही मुझे हाउस अरेस्ट कर लिया। लेकिन, मैं पुलिस को चकमा देखकर निकल गई। सुबह 7 बजे ताजमहल पहुंची। यहां पर श्याम और वीनेश ने कांवड़ का गंगाजल ताजमहल में चढ़ाया।

ये भी पढ़ें- PM मोदी ने 32वें ICAE का किया उद्घाटन : बोले- छोटे किसान ही फूड सिक्योरिटी की सबसे बड़ी ताकत

संबंधित खबरें...

Back to top button