
कान्स फिल्म फेस्टिवल के धमाकेदार आगाज के साथ बॉलीवुड डीवा ऐश्वर्या राय बच्चन ने रेड कार्पेट पर उतरते ही फैशन बार को हाई कर दिया है। ब्यूटी क्वीन के अब तक दो लुक सामने आए हैं, दोनों में ही ऐश्वर्या ने कहर बरपा दिया है। लेकिन ज्यादातर लोगों को एक्ट्रेस का लुक पसंद नहीं आया, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है।
कान फिल्म फेस्टिवल 2022 में हिस्सा लेने पहुंचीं ऐश्वर्या राय बच्चन राय ने कान्स के दूसरे दिन रेड कारपेट पर धमाकेदार एंट्री मारी। इस महोत्सव में अब तक सामने आए दोनों की लुक्स में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। हालांकि, कान में लिया गया अभिनेत्री का गेटअप और लुक शायद उनके फैंस को पसंद नहीं आ रहा है।
ऐश्वर्या के कान्स में फर्स्ट लुक का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। लेकिन ऐश्वर्या राय बच्चन को उनके फर्स्ट लुक के लिए ही जमकर ट्रोल किया जा रहा है। यूजर्स को ऐश्वर्या का ना ही मेकअप और ना ही ड्रेस इंप्रेसिव लगा।
ऐश्वर्या ने Valentino का पिंक आउटफिट पहना था। एक्ट्रेस ने डबल कॉम्पेक्ट ड्रिल ब्लेजर और पैंट पहनी। इस आउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने पिंक हील्स कैरी कीं। ब्लेजर की कीमत 2,79,595 रुपए है और पैंट की 1,31,300 रुपए है। कुल मुलाकर एक्ट्रेस के इस क्लासी पैंट सूट की कीमत 4 लाख के करीब है। ऐश्वर्या के इस लुक को फैशन एक्सपर्ट आस्था शर्मा ने स्टाइल किया। मिडिल पार्टेड ओपन हेयर, मिनिमल मेकअप के साथ ऐश्वर्या ने लुक कंप्लीट किया।
यूजर्स को ना ही ऐश्वर्या का ये आउटफिट पसंद आया और ना ही उनका मेकअप। लोगों का कहना है कि ऐश्वर्या के मेकअप में कुछ तो ऐसा है जो उन्हें बूढ़ा दिखा रहा है। ऐश्वर्या के चेहरे पर पफीनेस यानी सूजन साफ नजर आ रही है, उनके फेस पर ग्लो कहीं नजर नहीं आ रहा है।
नेटिजन्स के मुताबिक एक्ट्रेस अपने इस गेटअप में बूढ़ी नजर आ रही है। कई लोगों का कहना है कि अभिनेत्री के चेहरे पर सूजन दिखाई दे रही है। यूजर्स का कहना है कि काफी ज्यादा बोटोक्स हो गया। वहीं, एक यूजर ने लिखा- ओह नहीं, ऐश्वर्या के चेहरे के साथ कुछ तो गलत है। मेकअप मैजिक काम नहीं कर रहा है।
ये भी पढ़ें- Malaika-Arjun Wedding: दुल्हन बनेंगी मलाइका… तो अर्जुन के सिर पर सजेगा सेहरा, दिसंबर में बजने वाली है शहनाई!
कान्स में ऐश्वर्या का सेकंड लुक भी लोगों को इंप्रेस करने में फेल रहा। रेड कारपेट पर डीवा ने Voluminous ब्लैक गाउन कैरी किया। इस ब्लैक गाउन में कलरफुल सिंफनी 3D फ्लोरल मोटिफ्स अटैच थी। लोगों ने एक बार फिर ऐश्वर्या के मेकअप, चेहरे पर कमेंट किया। उनका कहना है कि वे बूढ़ी लगने लगी हैं. ड्रेस को खराब बताया।