जबलपुरमध्य प्रदेश

रीवा में लोकायुक्त की कार्रवाई : पटवारी को 1500 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा, जमीन की इस्तलाबी के लिए मांगी थी घूस

मप्र में लगातार लोकायुक्त कार्रवाई कर रिश्वतखोरों को दबोच रहा है। इसी बीच आज रीवा लोकायुक्त ने एक पटवारी को 1500 रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है। आरोपी रीवा जिले के रामपुर सर्किल की नईगढ़ी तहसील में पटवारी के पद पर पदस्थ है। किसान से जमीन की इस्तलाबी दर्ज कराने के एवज में 2 हजार की रिश्वत की मांग की थी।

ये भी पढ़ें: शहडोल में EOW की कार्रवाई : सब रजिस्ट्रार को 1 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा, रजिस्ट्री की कॉपी देने के बदले में मांगे थे रुपए

1500 रुपए की रिश्वत लेते धराया पटवारी

पटवारी राम नरेश रावत के रिश्वत मांगने की शिकायत पीड़ित किसान रमानिवास तिवारी ने लोकायुक्त रीवा से की थी। लोकायुक्त द्वारा शिकायत का सत्यापन कराए जाने पर मामला सही पाया गया। बुधवार को राम नरेश रावत पटवारी हल्का इटहा अतिरिक्त प्रभार हडिया बदौआ तहसील नईगढ़ी को 1500 रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। ये कार्रवाई देवतालाब स्थित प्राइवेट रूम के सामने की गई है। लोकायुक्त की 15 सदस्यीय टीम पटवारी को लेकर रेस्ट हाउस पहुंची है। जहां भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पटवारी ने मांगी थी 2 हजार की रिश्वत

पटवारी के खिलाफ शिकायतकर्ता राम निवास तिवारी ग्राम खूझ कटरा तहसील नईगढ़ी ने कुछ दिन पहले​एसपी कार्यालय पहुंचकर​आवेदन​दिया था। पीड़ित का आरोप था कि राम नरेश रावत पटवारी हल्का इटहा अतिरिक्त प्रभार हडिया बदौआ हल्का ने जमीन की इस्तलाबी के लिए 2 ​हजार की रिश्वत की मांग की। सत्यापन उपरांत शिकायत सही पाए जाने पर एसपी गोपाल सिंह धाकड़ के आदेश पर बुधवार को ट्रैपिंग के लिए निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक रितुका शुक्ला के नेतृत्व वाली 15 सदस्यीय टीम भेजी गई।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button