
मप्र के खंडवा में लोकायुक्त टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इंदौर लोकायुक्त की टीम ने पीआईयू (परियोजना क्रियान्वयन एजेंसी) के अफसर को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। पीआईयू के कार्यपालन यंत्री पीयूष अग्रवाल को उनके ही कार्यालय में दबोचा। बकाया बिल पास करने के एवज में रिश्वत मांगी थी।
बकाया बिल के लिए मांगी घूस
इंदौर लोकायुक्त पुलिस को फरियादी नितिन मिश्रा ने शिकायत की थी। जिसमें बताया कि पीआईयू के संभागीय परियोजना यंत्री पीयूष अग्रवाल ने उनकी कंसल्टेंसी के 10 लाख रुपए का बकाया बिल पास करने के एवज में रिश्वत मांगी। रिश्वत के तौर पर उनसे 50 हजार रुपए मांगे हैं। शिकायत की तस्दीक करने के बाद टीम ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई।
PIU के दफ्तर में रिश्वत लेते पकड़ा
पीआईयू कार्यालय में संभागीय परियोजना यंत्री पीयूष अग्रवाल को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त पुलिस के निरीक्षक विजय चौधरी ने बताया कि फरियादी नितिन मिश्रा की शिकायत पर कार्रवाई की गई। रिश्वतखोर अग्रवाल को लेकर लोकायुक्त टीम पुलिस लाइन स्थित रेस्ट हाउस पर पहुंची। जहां पर कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें: MPEB के रिटायर्ड सहायक यंत्री के घर EOW का छापा, आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई