रायबरेली में लखनऊ डिपो की बस अनियंत्रित होकर एक ट्रक में पीछे से जा घुसी। रफ्तार इतनी तेज थी कि बस डिवाइडर के ऊपर चढ़ गई। जिसके बाद बस के फ्यूल टैंक में आग लग गई। ये हादसा लखनऊ-रायबरेली हाईवे पर हुआ है। बता दें कि बस में सवार 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, आग से करीब 5 महिलाएं झुलस भी गई हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये घटना जिले के हरचंदपुर थाना अंतर्गत गंगागंज क्षेत्र की बताई जा रही है।
[caption id="attachment_11122" align="aligncenter" width="346"]

बस के फ्यूल टैंक में आग लगी।[/caption]
ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा
यात्रियों के मुताबिक, बस के ड्राइवर की लापरवाही की वजह से हादसा हुआ है। ड्राइवर-कंडक्टर ने सवारियां ज्यादा बैठा ली थीं। तेज रफ्तार की वजह से ड्राइवर कंट्रोल नहीं कर सका और हादसा हो गया। कुछ लोगों को गंभीर चोटें भी आई हैं। हालांकि, आग लगने से ज्यादातर सवारियां सुरक्षित उतर गईं थीं।
[caption id="attachment_11123" align="aligncenter" width="347"]

अनियंत्रित होकर बस डिवाइड से टकरा गई।[/caption]
यात्रियों से भरी बस डिवाइडर से टकराई
रोडवेज बस रायबरेली से यात्रियों को लेकर लखनऊ जा रही थी। तभी अचानक से बस ड्राइवर संतुलन खो बैठा और ट्रक में पीछे से भिड़ंत हो गई। हादसे में आग की गोला बनी यात्रियों से भरी बस डिवाइडर से जा टकराई। एक यात्री ने बताया कि बस ओवरलोड थी। जिसमें करीब 100 के आसपास यात्री सवार थे। घायल यात्रियों को आनन-फानन में जिला अस्पताल रायबरेली लाया गया है।
राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें