ताजा खबरराष्ट्रीय

PAK के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मलहोत्रा समेत 6 गिरफ्तार, दो बार गई पाकिस्तान

हरियाणा की एक यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ज्योति ‘ट्रैवल विद-जो’ नाम से एक ट्रैवल चैनल चलाती है और दो बार पाकिस्तान की यात्रा भी कर चुकी है। शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि वह पाकिस्तान हाई कमीशन में कार्यरत अधिकारी अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में थी, जिसने उसे पाकिस्तान बुलाया और वहीं से उसका जासूसी नेटवर्क शुरू हुआ।

खुफिया अफसरों से करवाई गई मुलाकात

पूछताछ के अनुसार, साल 2023 में ज्योति वीजा के सिलसिले में पाकिस्तान हाई कमीशन, दिल्ली गई थी जहां उसकी मुलाकात दानिश से हुई। दानिश ने उसे अपना मोबाइल नंबर दिया और दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। इसके बाद ज्योति ने दो बार पाकिस्तान की यात्रा की, जहां दानिश के निर्देश पर वह अली अहवान नाम के व्यक्ति से मिली जिसने उसकी यात्रा और ठहरने का प्रबंध किया।

पाकिस्तान में अली अहवान ने उसे पाकिस्तानी खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों से मिलवाया, जिनमें शाकिर और राणा शहबाज भी शामिल थे। शाकिर का नंबर उसने अपने फोन में जट रधांवा के नाम से सेव कर लिया ताकि किसी को संदेह न हो।

सोशल मीडिया के जरिए जासूसी नेटवर्क से जुड़ी रही

भारत लौटने के बाद भी ज्योति मल्होत्रा व्हाट्सएप, स्नैपचैट और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया माध्यमों के जरिए पाकिस्तान के संपर्क में बनी रही। इन माध्यमों से उसने भारत की संवेदनशील और खुफिया सूचनाएं साझा कीं। सूत्रों के अनुसार, ज्योति का उद्देश्य भारत की संप्रभुता और सुरक्षा को नुकसान पहुंचाना था।

जासूसी में पर्सोना नॉन ग्राटा घोषित

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि ज्योति जिन पाकिस्तानी अधिकारियों के संपर्क में थी, उनमें से कुछ को भारत सरकार पहले ही ‘Persona Non Grata’ यानी अवांछनीय व्यक्ति घोषित कर चुकी है। इसके बावजूद वह उनके संपर्क में रही और देशविरोधी गतिविधियों में शामिल रही।

अब तक 6 जासूस गिरफ्तार

ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के साथ ही अब तक पंजाब के मलेरकोटला और हरियाणा से कुल 6 पाकिस्तानी जासूसों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इससे पता चलता है कि सीमावर्ती राज्यों में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों का नेटवर्क सक्रिय है और सोशल मीडिया जैसे प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग कर रहा है।

ज्योति के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज

ज्योति मल्होत्रा पर भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने, दुश्मन देश से संपर्क रखने और खुफिया जानकारी साझा करने जैसे अपराधों में मामला दर्ज हुआ है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां उससे गहन पूछताछ कर रही हैं और उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें- Operation Sindoor : शशि थरूर को डेलिगेशन की कमान मिलने पर कांग्रेस ने जताई नाराजगी, कहा- हमने उनका नाम नहीं दिया था

संबंधित खबरें...

Back to top button