पुष्पेन्द्र सिंह। पिछले साल 11 और 12 जनवरी 2023 को इंदौर में हुए ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में 15.42 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले थे। इससे 29 लाख लोगों को रोजगार देने का दावा किया गया है। इस इंटेशन टू इन्वेस्ट से एक साल में प्रदेश में 50 करोड़ से अधिक लागत के उद्योग लगाने ढाई लाख करोड़ रुपए से अधिक निवेश होने संबंधी फाइलों पर काम शुरू हो चुका है। इससे तीन लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। राज्य सरकार का मानना है कि किसी बड़े उद्योग को काम शुरू करने में कम से कम चार साल लगते हैं। जैसे, बीना में 50 हजार करोड़ की बीना रिफायनरी का शिलान्यास हो चुका हैं।
यह 2028 तक चालू होगा। एशियन पेंटस पीथमपुर में 1,500 करोड़ निवेश करेगा। जेएसडब्ल्यू ने 15 हजार करोड़ निवेश के लिए जमीन मांगी है। ग्रीन कंपनी का दस हजार करोड़ का निवेश धरातल पर आने वाला है। अडाणी ग्रुप ने मालवा क्षेत्र में सीमेंट उद्योग लगाने प्रस्ताव दिए हैं। ग्रुप ने अंबुजा सीमेंट खरीद लिया है। इसका विस्तार हो रहा है। डालमिया सीमेंट रीवा-सतना में फैक्ट्री लगाने तैयार है।
इंदौर समिट के बाद से कई उद्योगपतियों ने 50 करोड़ से अधिक निवेश करने के प्रस्ताव दिए हैं। विभाग द्वारा उद्योगपतियों से लगातार फॉलोअप लिया जा रहा है। - डॉ. नवनीत मोहन कोठारी, एमडी, राज्य औद्योगिक विकास निगम