Manisha Dhanwani
17 Jan 2026
Naresh Bhagoria
15 Jan 2026
सूरजपुर। कांग्रेस पार्टी से निष्कासित पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह द्वारा कांग्रेस की सह प्रभारी जरिता लैतफलांग एवं पूर्व प्रभारी कुमारी शैलजा के विरुद्ध रिश्वत लेने का झूठा आरोप लगाकर कांग्रेस पार्टी को बदनाम व क्षवि खराब करने को लेकर कांग्रेस नेता भड़क गए हैं। उनके खिलाफ जिला कांग्रेस अध्यक्ष भगवती राजवाड़े के नेतृत्व में थाना सूरजपुर में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की गई है। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कांग्रेस से निष्कासित बृहस्पत सिंह द्वारा बयान दिया गया है कि कांग्रेस की सह प्रभारी जरिता लैतफलांग के द्वारा सरगुजा संभाग के सभी जिले के दावेदारों से जिला अध्यक्ष पद के नियुक्ति हेतु 5 से 7 लाख की मांग की गई है। साथ ही पूर्व में भी कांग्रेस की पूर्व प्रभारी कुमारी शैलजा के खिलाफ भी रिश्वत लेने की मांग की है।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पूर्व में भी ऐसे आरोपों के कारण बृहस्पत सिंह को कांग्रेस से निष्कासित किया गया था। उन्होंने कहा कि इससे कांग्रेस पार्टी की क्षवि खराब हो रही है। बृहस्पत सिंह के ताजा बयान को लेकर कांग्रेसजनों ने थाना सूरजपुर में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अश्विनी सिंह,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रामकृष्ण ओझा,नगर पालिका अध्यक्ष कुसुमलता राजवाड़े, जिला कांग्रेस महामंत्री मनोज डालमिया, उषा सिंह, जफर हैदर, गैबीनाथ साहू, विष्णु कसेरा, मनोज अग्रवाल, हेमेंद्र गुप्ता, वीरेंद्र बंसल, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आकाश साहू, शरद सिंह, दीपक कर, कौनेन अंसारी, सावित्री शर्मा, मुस्तफा खान, रामसिंह, शिवम साहू एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह ने अपने वीडियो में कहा था कि बलरामपुर, अंबिकापुर, सूरजपुर, जसपुर आदि स्थानों से सूचना मिल रही है कि एक नंबर से कांग्रेस जिला अध्यक्ष के दावेदारों के पास फोन आ रहा हैं। उस नंबर से एक व्यक्ति कहता है कि वह कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सह प्रभारी जरिता लैतफलांग मैडम का सेक्रेटरी बोल रहा है। वह एक महिला से बात कराता है। महिला कहती है कि 5 से 7 लाख रुपए दे दीजिए आपका अध्यक्ष बना दिया जाएगा।