राजगढ़/ब्यावरा। आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक द्वारा कारण बताओ नोटिस के एवज में राशि की मांग करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक केके शर्मा ने तलेन की आदिम जाति छात्रावास के अधीक्षक बृजमोहन शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। जिसका जवाब लेकर अधीक्षक जिला कार्यालय पहुंचा। जहां जिला संयोजक और छात्रावास के अधीक्षक के बीच में बातचीत हुई। बातचीत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जिला संयोजक 10 हजार की रिश्वत लेने की बात कर रहे हैं।
#ब्यावरा : #आदिम_जाति_कल्याण_विभाग के जिला संयोजक का #वीडियो_वायरल, कारण बताओ नोटिस के एवज में #रिश्वत की कर रहे मांग#Bribery #PeoplesUpdate @Dial100_MP pic.twitter.com/abtU8phV4F
— Peoples Samachar (@psamachar1) December 24, 2022
अधीक्षक ने लगाई सीएम से गुहार
व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल हुए रिश्वत के वीडियो के अलावा अधीक्षक बृजमोहन शर्मा ने मुख्यमंत्री के नाम एक अन्य वीडियो भी जारी करते हुए जिला संयोजक से बचाने की गुहार लगाई है। अधीक्षक ने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए कहा कि जिला संयोजक हर महीने 10 से 15 हजार की रिश्वत लेते हैं। विभाग द्वारा बालक बालिकाओं की वृद्धि के लिए राशि दी जाती है। उसमें से रिश्वत देने की मांग की जाती है और ना देने पर देने की धमकी दी जाती है। प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री हैं और आप मुख्यमंत्री से गुहार लगाता हूं कि मुझे मार दिया जाएगा…। बचा लीजिए…। जिले को जिला संयोजक शर्मा से मुक्त कराइए।
अधीक्षक को मैंने कारण बताओ नोटिस दिया था। वह इसलिए गलत आरोप लगा रहे हैं, वीडियो में क्या है मुझे जानकारी नहीं है। आजकल कुछ भी एडिट करके बना लिया जाता है।
– केके शर्मा, जिला संयोजक।