ताजा खबरराष्ट्रीय

रुद्रप्रयाग हादसे में 12 की मौत, घायलों से मिलने AIIMS ऋषिकेश पहुंचे सीएम धामी; अलकनंदा नदी में गिरा था टेम्पो-ट्रैवलर

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में बद्रीनाथ हाईवे पर रैतोली गांव के पास शनिवार को एक टेंपो-ट्रैवलर के सड़क से फिसल कर अलकनंदा नदी में गिर गया। नदी में गिर जाने से टेंपो-ट्रैवलर सवार 12 पर्यटकों की मौत हो गई। जबकि 14 अन्य घायल हो गए। वहीं उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी हादसे के घायलों से मिलने AIIMS ऋषिकेश पहुंचे। यहां पर सीएम धामी ने हादसे में घायल हुए लोगों का हालचाल जाना और साथ ही घायलों के परिजनों से भी संपर्क कर सरकार की ओर से उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए आश्वस्त किया।


हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख

इस भयंकर हादसे को लेकर पीएम मोदी से लेकर एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी दुख जताया है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से ‘एक्स’ पर लिखा, ”उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। इसमें अपने प्रियजनों को खोने वाले शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।”

‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के निकटतम परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि जबकि हादसे में घायल हुए लोगों को 50,000 रुपए देने की घोषणा की है।”

वाहन अचानक अनियंत्रित नदी में गिरा

उत्तराखंड राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के दौरान वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से 500 मीटर नीचे अलकनंदा नदी के किनारे तक जा गिरा। दुर्घटना में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। एसडीआरएफ के मुताबिक, दुर्घटनास्थल पर गहरी खाई होने के कारण अत्यधिक विषम परिस्थितियों में कड़ी मशक्कत करते हुए बचाव और राहत दल के कर्मी नीचे पहुंचे तथा शवों एवं घायलों को बाहर निकाला।


झाड़ियों में अटकी मिली महिला

दुर्घटना के दौरान एक महिला गाड़ी से उछलकर करीब 80 मीटर नीचे झाड़ियों में अटक गई थी। एसडीआरएफ के जवानों ने उसे सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया। गढ़वाल के पुलिस महानिरीक्षक के एस नगन्याल ने बताया कि हादसे का शिकार हुए पर्यटक चोपता घूमने जा रहे थे, लेकिन गंतव्य तक पहुंचने से पहले ही उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि इस हादसे के समय वाहन में कुल 26 लोग सवार थे और उनमें से ज्यादातर दिल्ली के रहने वाले थे।


गंभीर घायल को हेलिकॉप्टर से एम्स -ऋषिकेश लाया गया

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 7 व्यक्तियों को हेलिकाप्टर एंबुलेंस के जरिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स)-ऋषिकेश में भर्ती करा दिया गया है। रूद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि पूर्वाह्न करीब 11 बजे हुए इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस, राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीमों ने मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड : अलकनंदा नदी में गिरा टेंपो ट्रैवलर, 12 लोगों की मौत; गंभीर घायलों को हेलिकॉप्टर से किया एयरलिफ्ट

संबंधित खबरें...

Back to top button