यूपी समेत देश के अन्य राज्यों में प्लास्टिक पार्क का प्रमोशन करेगा एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन
राजीय कटारे
ग्वालियर। निवेशकों की उपेक्षा के शिकार प्लास्टिक पार्क में निवेश लाने के लिए उद्योग विभाग ने नया प्लान तैयार किया है। बिलौआ स्थित इस पार्क में निवेश लाने के लिए विभाग इस पार्क का प्रमोशन मध्य प्रदेश ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के कानपुर सहित देश के अन्य हिस्सों में करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में उद्योग विभाग की टीम जल्दी ही कानपुर जाने वाली है। टीम यहां प्लास्टिक फैक्ट्रियों में पहुंचकर उन्हें निवेश के लिए आंत्रित करेगी। उद्योग विभाग के अधिकारियों को भरोसा है कि प्रयास सफल होगा, क्योंकि लेदर उद्योग को सीतापुर लाने के लिए टीम ने आगरा एवं कानपुर पहुंचकर प्रयास किए थे और इसके अच्छे नतीजे सामने आए थे।
ये भी पढ़ें: विद्युत वितरण कंपनियों को मिली राहत, अब प्रदेश में 31 मार्च 2028 तक लगाए जा सकेंगे स्मार्ट मीटर
70 की जगह सिर्फ तीन फैक्ट्रियां संचालित
अधिकृत जानकारी के अनुसार, ग्वालियर में बिलौआ स्थित प्लास्टिक पार्क को शुरू हुए करीब सात साल हो चुके हैं। 37.5 हेक्टेयर क्षेत्र में बने इस प्लास्टिक पार्क में 70 इंडस्ट्रीज लगनी हैं। करीब तीन साल से केवल तीन फैक्ट्रियां ही संचालित हो रही हैं।
सुरक्षा चिंता खत्म, रेट पर रियायत जल्द
अधिकारियों की मानें तो अभी तक इस पार्क में उद्योग नहीं आने की कुछ खास वजहें रही हैं। इनमें सुरक्षा के साथ ही सड़क जैसी सुविधाएं न होना रहा है। अब ये समस्याएं खत्म हो चुकी हैं। रेट को लेकर शासन जल्द निर्णय ले सकता है। अभी यहां उद्योगपतियों को 2280 रुपए वर्ग फीट के हिसाब से जमीन आवंटित की जा रही है। बिलौआ के अलावा ग्वालियर के बिरला नगर, महाराजपुरा, मालनपुर और बानमोर में भी अभी 60 यूनिट ऐसी चल रही है, जो प्लास्टिक का सामान बनाती हैं। इन फैक्ट्रियों में कच्चा माल अहमदाबाद, दिल्ली और पंजाब से आता है।
जल्द टीम जाएगी कानपुर
बिलौआ स्थित प्लास्टिक पार्क में टीम कानपुर जाएगी और इसका प्रमोशन कर उद्योगपतियों को निवेश का प्रस्ताव देगी। यहां फिलहाल केवल तीन उद्योग चल रहे हैं। एक नई कंपनी ने यहां निवेश की इच्छा जाहिर की है।
प्रतुल चंद सिन्हा, कार्यकारी निदेशक, एमपीआईडीसी