Naresh Bhagoria
18 Jan 2026
ग्लोबल सुपरस्टार उर्वशी रौतेला एक बार फिर अपने चाहने वालों के प्यार से भावुक हो गईं। हाल ही में अभिनेत्री को दुनियाभर से उनके प्रशंसकों की ओर से 1 लाख से भी ज्यादा गुलाबों का भव्य सरप्राइज मिला, जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया। इस खास पल ने न सिर्फ उर्वशी को भावुक कर दिया, बल्कि उनके और फैंस के बीच के गहरे रिश्ते को भी उजागर किया।
बताया जा रहा है कि यह खास सरप्राइज कई देशों से जुड़े फैन क्लब्स द्वारा प्लान किया गया था। गुलाबों से सजे इस जश्न ने उर्वशी के प्रति उनके प्रशंसकों के सम्मान, प्यार और अटूट निष्ठा को दर्शाया। इस मौके पर उर्वशी ने आभार जताते हुए कहा...‘मैं खुद को वाकई बहुत खुशकिस्मत और धन्य महसूस करती हूं। ऐसा प्यार खरीदा नहीं जा सकता, यह समय और विश्वास के साथ कमाया जाता है।‘
200 मिलियन से ज्यादा ग्लोबल फॉलोअर्स के साथ उर्वशी रौतेला आज न सिर्फ भारत, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी एक बड़ा नाम बन चुकी हैं। सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्री-परफॉर्मर्स में शुमार उर्वशी लगातार इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स और व्यस्त शेड्यूल के बावजूद अपने परिवार और भावनात्मक संतुलन को प्राथमिकता देती हैं, जो उन्हें फैंस के और करीब लाता है।
[instagram-reels link="https://www.instagram.com/reels/DTLeiyeEzrC/"]
इंडस्ट्री के जानकार मानते हैं कि उर्वशी की विनम्रता, अनुशासन और जमीन से जुड़ा स्वभाव ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। जैसे ही गुलाबों से सजी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए, वे तेजी से वायरल हो गए और हर प्लेटफॉर्म पर उर्वशी की ग्लोबल अपील की चर्चा होने लगी। यह साफ है कि उर्वशी रौतेला सिर्फ अपनी सफलता के कारण नहीं, बल्कि अपने चाहने वालों के दिलों में बनाई जगह की वजह से एक सच्ची सुपरस्टार हैं।