Naresh Bhagoria
18 Jan 2026
एंटरटेनमेंट डेस्क। फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म ‘लव एंड वॉर’ के लिए अगले हफ्ते दो बड़े म्यूजिकल सीक्वेंस की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, पहला गाना फिल्म सिटी, गोरेगांव में शूट होगा, जिसकी तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं और कलाकार फिलहाल रिहर्सल में जुटे हुए हैं।
बताया जा रहा है कि पहला गाना एक हाई-एनर्जी, विज़ुअली ग्रैंड डांस नंबर होगा, जिसमें भंसाली की पहचान बन चुकी नाटकीयता और भव्यता साफ दिखाई देगी। इस गाने की कोरियोग्राफी गणेश आचार्य करेंगे, जो भंसाली के विज़न को बड़े पैमाने पर परदे पर उतारने के लिए जाने जाते हैं।
वहीं, दूसरा गाना 9 फरवरी को शूट किए जाने की योजना है। यूनिट से जुड़े सूत्रों के अनुसार, यह गाना भंसाली के करियर के सबसे प्रयोगात्मक म्यूजिकल सीक्वेंस में से एक हो सकता है। इसकी कोरियोग्राफी शियामक डावर संभालेंगे, जिसमें मॉडर्न डांस फॉर्म्स और सिनेमैटिक स्टेजिंग का अनोखा मेल देखने को मिलेगा।
फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल मुख्य भूमिकाओं में हैं। तीनों कलाकारों को इन गानों के लिए गहन रिहर्सल और तैयारी करते देखा जा रहा है। भंसाली के साथ रणबीर और आलिया की यह एक और बड़ी फिल्म है, जबकि विक्की कौशल के साथ यह कॉम्बिनेशन दर्शकों के लिए खास आकर्षण माना जा रहा है।
‘लव एंड वॉर’ को एक एपिक रोमांटिक ड्रामा के रूप में तैयार किया जा रहा है। फिल्म की शूटिंग अलग-अलग लोकेशन्स पर की जा रही है और इसके लिए भव्य सेट्स भी तैयार किए गए हैं। इन म्यूजिकल सीक्वेंस के अलावा, फिल्म में अहम ड्रामैटिक और एक्शन सीन भी फिल्माए जाने हैं। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन स्टारकास्ट, भव्य पैमाने और संजय लीला भंसाली की सिग्नेचर स्टाइल के चलते ‘लव एंड वॉर’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है।