Naresh Bhagoria
18 Jan 2026
मलयालम सिनेमा की बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म ‘कत्तलन’ का टीज़र कोच्चि में एक भव्य इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया। इस मौके पर फिल्म की पूरी टीम मौजूद रही। टीज़र रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसकी जबरदस्त चर्चा शुरू हो गई है, खासतौर पर एंटनी वर्गीज पेपे के नए और आक्रामक अवतार को लेकर।
टीजर की कहानी हाथीदांत तस्करी और अवैध शिकार की खतरनाक दुनिया के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है। शुरुआत से ही टीज़र में हिंसा और अंधेरे माहौल की झलक मिलती है। एक सीन में एंटनी वर्गीज पेपे को निर्दयता से हाथी का शिकार करते हुए दिखाया गया है, जो फिल्म के टोन और थीम को साफ तौर पर दर्शाता है।
एंटनी वर्गीज पेपे को फिल्म में एक बेरहम और कोल्ड-ब्लडेड शिकारी के रूप में पेश किया गया है। उनका किरदार अपराध की दुनिया में पूरी तरह डूबा हुआ है और किसी भी हद तक जाने को तैयार नजर आता है। टीज़र में उनके एक्शन सीन्स और एक्सप्रेशंस यह संकेत देते हैं कि फिल्म में उनका किरदार बेहद इंटेंस और ग्रे शेड्स वाला होगा।
फिल्म में दुशारा विजयन फीमेल लीड के तौर पर नजर आएंगी और यह उनका मलयालम सिनेमा में डेब्यू है। इसके अलावा सुनील, कबीर दुहान सिंह, जगदीश, सिद्दीकी, अंसन पॉल, राज तिरंदासु, बेबी जीन समेत कई जाने-माने कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे, जिससे फिल्म की कास्ट काफी मजबूत नजर आ रही है।
[youtube-video link="https://youtu.be/uxjIcg_Z5sc?si=9KchnWLm6PqkNu1b"]
‘कत्तलन’ का निर्देशन नवोदित निर्देशक पॉल जॉर्ज ने किया है, जिन्होंने फिल्म की कहानी भी जॉबी वर्गीज और जेरो जैकब के साथ मिलकर लिखी है। संवाद मशहूर लेखक उन्नी आर ने लिखे हैं, जिससे फिल्म में दमदार डायलॉग्स की उम्मीद की जा रही है। यह फिल्म शरीफ मुहम्मद की क्यूब्स एंटरटेनमेंट्स की दूसरी प्रोडक्शन है।
फिल्म 14 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। खास बात यह है कि इसके एक दिन बाद ही ‘अथिराड़ी’ और ‘मॉलीवुड टाइम्स’ जैसी बड़ी फिल्में भी रिलीज होने जा रही हैं। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है।