ताजा खबरराष्ट्रीय

UP के बरेली में भीषण सड़क हादसा, मिनी ट्रक और कार की टक्कर में 3 युवकों की मौत

बरेलीउत्तर प्रदेश के बरेली जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। सीबीगंज क्षेत्र में मिनी ट्रक की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दोस्त की जन्मदिन पार्टी से लौट रहे थे

पुलिस ने बुधवार को बताया कि देर रात दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में शिरकत कर लौट रहे युवकों की कार फोरलेन हाईवे पर एक कट से मुड़ते वक्त विपरीत दिशा से आ रही डीसीएम से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने कार में से चारों लोगों को बाहर निकलवाया। ताजीम, कामरान और सोनू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जुनैद गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के मुताबिक, सभी नैनीताल रोड स्थित एक होटल में कामरान की जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए कस्बा शाही मोहल्ला हसनपुर निवासी ताजीम (22), नेहरू नगर के कामरान (23) और वलीनगर के सोनू (22) औरजुनैद (22) मंगलवार को कार से बरेली आए थे। इसी दौरान जाते वक्त रास्ते में सीबीगंज-मथुरापुर के बीच हादसा हो गया।

ये भी पढ़ें- Wayanad Landslide : PM मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान, गृह मंत्री बोले- NDRF युद्ध स्तर पर चला रहा बचाव अभियान

संबंधित खबरें...

Back to top button