ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Parineeti-Raghav Wedding : उदयपुर पहुंचा “जोड़ा”, आज “परी” के हाथों में लगेगी “राघव” के नाम की मेंहदी; कल से शुरू होंगी रस्में, देखें VIDEO

एंटरटेनमेंट डेस्क। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की शादी की तारीख नजदीक आ गई है। शादी में कई नामचीन नेताओं और फिल्मी हस्तियों के शरीक होने की उम्मीद है। शादी से जुड़े अपडेट्स सामने आने लगे हैं। राघव और परिणीति अपनी फैमिली के साथ उदयपुर पहुंच चुके हैं। शादी की पहली रस्म मेंहदी सेलिब्रेशन के रूप में होगीा, जिसकी तैयारियां शुरू हो गई है। इसके लिए दूल्हा-दुल्हन अपनी फैमिली के साथ दिल्ली एयरपोर्ट से एकसाथ निकलकर उदयपुर पहुंचे। इस सेलिब्रेशन में दूल्हा-दुल्हन के फैमिली मेंबर्स और खास दोस्त ही नजर आएंगे। देखें VIDEO

उदयपुर एयरपोर्ट पर राघव-परिणीति का वेलकम

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा शुक्रवार सुबह उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां कपल का धूमधाम से वेलकम किया गया। इस दौरान दूल्हा राघव चड्ढा ब्लैक लुक में और दुल्हन परिणीति चोपड़ा रेड कलर के आउटफिट में नजर आईं। सोशल मीडिया पर इसके कुछ विजुअल वायरल हो रहे हैं। उदयपुर एयरपोर्ट पर दोनों के आने की काफी तैयारियां दिखाई दीं। बता दें कि परिणीति की पीआर टीम और राघव की सिक्योरिटी टीम पहले ही उदयपुर पहुंचे चुकी है।

दुल्हन की तरह सजा ‘लीला पैलेस’

राघव और परिणीति उदयपुर के जिस हेरिटेज होटल लीली पैलेस में शादी करने वाले हैं, उसके फोटोज भी सामने आए हैं। यह झील के किनारे बसा पाइव स्टार डेस्टिनेशन है। यहां राघव नाव में सवार होकर परिणीति को लेने पहुंचेंगे। पैलेस के आसपास बहुत ही खूबसूरत नजारे दिखाई देते हैं। विवाह समारोह के लिए सुरक्षा के लिहाज से बेहद पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। देखें VIDEO

एक्ट्रेस भाग्यश्री पहुंचीं लीला पैलेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री अपने पति हिमालय के साथ उदयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे एयरपोर्ट से सीधे राघव-परिणीति की वेडिंग में शामिल होने लीला पैलेस पहुंचीं। परिणीति की बहन प्रियंका के अपने पति निक जोनास के साथ शनिवार को उदयपुर पहुंचने की उम्मीद है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी अपनी पत्नी, बच्चों के साथ समारोह में शरीक होंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आने की भी खबर है। रविवार को होने वाले विवाह समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हो सकते हैं। देखें VIDEO

ये हैं शादी के फंक्शन्स और उसकी थीम

  • 23 सितंबर को सुबह 10 बजे परिणीति की चूड़ा सेरेमनी लीला पैलेस के महाराजा सुईट में होगी। इस सेरेमनी की थीम Adorn with Love रखी गई है।
  • चूड़ा सेरेमनी के बाद वेलकम लंच रखा गया है, जिसकी थीम Bloom and Bites रखी है।
  • इसी दिन प्री वेडिंग पार्टी यानी संगीत सेरेमनी रखी गई है, जिसकी थीम 90’s बेस्ड है, यानी के इस पार्टी में सभी गेस्ट 90 के दशक के गेटअप में झूमते और नाचते नजर आएंगे।
  • 24 सितंबर को दोपहर 1 बजे राघव चड्ढा की सेहराबंदी। 2 बजे बारात, 3 बजे जयमाला, 4 बजे सात फेरे और 6 बजे परिणीति की विदाई।
  • रात 8 बजे से शादी में आए मेहमानों के लिए डिनर रखा गया है, जिसकी थीम है A night of Amore.

कई सेलिब्रिटीज की पसंद है उदयपुर का ‘लीला पैलेस’

परिणीति चोपड़ा ने अपनी शादी के लिए राजस्थान के उदयपुर का लीला पैलेस पसंद किया है। गौरतलब है कि इससे पहले लीला पैलेस में ही प्रियंका चोपड़ा, केटरीना कैफ और कियारा की भी शादी हो चुकी है।

(इनपुट – विवेक राठौर)

ये भी पढ़ें- Parineeti-Raghav Wedding : 24 सितंबर को उदयपुर में बजेगी शहनाई, शादी का कार्ड हुआ वायरल; जानें वेन्यू की पूरी डिटेल

संबंधित खबरें...

Back to top button