गोएयर की गो फर्स्ट फ्लाइट में बुधवार को खराबी सामने आई है। दिल्ली से गुवाहाटी जा रही फ्लाइट की विंडशील्ड हवा में क्रेक हो गई। जिसके बाद विमान को जयपुर डायवर्ट किया गया है। DGCA के अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। बता दें कि खराब मौसम के कारण विमान दिल्ली नहीं लौटा है।
ये भी पढ़ें- GoAir के दो विमानों में आई खराबी, दोनों फ्लाइट्स को डायवर्ट किया
कल भी GoAir के दो विमानों में आई थी खराबी
विमानों में गड़बड़ी आने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे में फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ रहा है। बता दें कि मंगलवार को गोएयर के विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण फ्लाइट डायवर्ट करनी पड़ी थी। DGCA के मुताबिक, गोएयर की मुंबई से लेह और श्रीनगर से दिल्ली की फ्लाइट को इंजन में आई खराबी के कारण डायवर्ट करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें- IndiGo के विमान की कराची में Emergency Landing, शारजाह से हैदराबाद आ रही थी फ्लाइट; दो हफ्ते पहले स्पाइसजेट का प्लेन भी यहीं उतरा था