
रायसेन। बरेली तहसील के हाईवे से लगे ग्राम भोड़िया में सोमवार सुबह एक दम्पत्ति की लाशें मिलने से सनसनी फैल गई। पति ने पहले अपनी पत्नी की हथौड़ी से हत्या कर दी और फिर खुद को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि पति दर्शन सिंह चौधरी (50) ने देर रात अपनी पत्नी की हथौड़ा मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को आग के हवाले कर दिया। सोमवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने बरेली पुलिस को सूचना दी। बरेली एसडीओपी सुरेश दामले, टीआई कपिल गुप्ता और नर्मदापुरम से फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (एफएसएल) की टीम ने घटनास्थल पहुंचकर जांच की। दोनों शवों को बरेली सिविल अस्पताल पीएम के लिए भेजा गया।
प्रयागराज महाकुंभ गए भाई
क्या वजह रही होगी कि दर्शन सिंह ने इतना बड़ा कदम उठाया। मात्र एक एकड़ जमीन के मालिक दर्शन सिंह के ऊपर किसी प्रकार का कोई कर्ज नहीं था और ना ही किसी से कोई दुश्मनी थी। दोनों पति-पत्नी अकेले रहते थे। दोनों के बच्चे भी नहीं थे। फिर क्यों ऐसा कदम उठाया यह चर्चा का विषय बना हुआ है। मृतक के पिता और भाई प्रयागराज महाकुंभ गए हुए हैं। आसपास रहने वालों को कोई आवाज भी नहीं आई।
इनका कहना है
प्रारंभिक जांच और पूछताछ से यह मामला हत्या एवं आत्महत्या का प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के विश्लेषण के बाद हत्या या आत्महत्या की वजह स्पष्ट होगी।
– कपिल गुप्ता, नगर निरीक्षक, बरेली
One Comment