Garima Vishwakarma
24 Nov 2025
Garima Vishwakarma
24 Nov 2025
Garima Vishwakarma
24 Nov 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। हिंदी सिनेमा के महान कलाकार और बॉलीवुड के ही-मैन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र ने दुनिया को आज अलविदा कह दिया। एक्टर ने 89 साल की उम्र में अंतिम सांसे लीं। हालांकि कुछ दिन पहले भी उनकी तबियत खराब थी और उनका इलाज चल रहा था। जिसके चलते उनको अस्पताल में भर्ती किया गया था। धर्मेंद्र ने हिंदी सिनेमा में कई लोगों से दोस्ती निभाई चाहें ऑन-स्क्रीन हो या बात ऑफ स्क्रीन की हो। उन्होंने अपने चार्मिंग अंदाज और अदाकारी से दिलदार अंदाज में दोस्ती निभाई।
उनके निधन पर इंडस्ट्री सहित फैंस के बीच सोक की लहर है। बिग बी यानि अमिताभ बच्चन ने भी एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कुछ भी नहीं लिखा था। यानी ब्लैंक ट्वीट इससे लोगों को अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की दोस्ती की याद आ गई। यह जोड़ी सबसे मशहूर याराना में गिनी जाती है जो जय-वीरु के नाम से मशहूर है।
बता दें धर्मेंद्र और अमिताभ की दोस्ती सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं थी बल्कि रियल लाइफ में भी बिग बी और धर्मेंद्र की दोस्ती एक-दूसरे के विश्वास पर खरी उतरी, दोनों दिग्गजों का याराना 50 साल से भी ज्यादा का है। रियल लाइफ में भी इनकी दोस्ती का कुछ ऐसा ही रंग घुला। ऑफ स्क्रीन भी दोनों सितारे साथ घूमते, कार्ड्स खेलते और एक-दूसरे के साथ खूब हंसी-ठट्ठा लगाते देखे गए। प्रोफेशनल वजहों से शुरू हुई पहचान रियल लाइफ में भी दोस्ती में तब्दील हुई। जिससे आज भी यह जोड़ी लोगों द्वार खूब याद की जाती है।
साल 1975 में रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनीं फिल्म 'शोले' में जय-वीरू ने दोस्ती की नई परिभाषा का परिचय दिया, जिसने दोस्ती की गहरी छाप छोड़ी। जय के रोल में अमिताभ बच्चन और वीरू के रोल में धर्मेंद्र ने अदाकारी का ऐसा शीर्ष छुआ कि आज तक इस जोड़ी की मिसाल दी जाती है। सिनेमा के इन दोनों दिग्गज सितारों की दोस्ती भी इसी फिल्म के साथ रियल लाइफ में मजबूत होती गई। इस दोस्ती में बड़े और छोटे का लिहाज भी था और प्यार भी। धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन को अपना छोटा भाई मानते रहे। वहीं, अमिताभ बच्चन हमेशा दोस्त धर्मेंद्र में बड़ा भाई देखते रहे। आज एक दोस्त दुनिया छोड़ गया। मगर, दोस्ती के किस्से सदा रहेंगे।
फिल्म 'शोले' का थीम सॉन्ग 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' इनकी पब्लिक इमेज पर भी फिट बैठा। फिल्म 'शोले' में दोनों सितारों ने पर्दे पर शानदार अंदाज में काम किया। इस फिल्म में जय के किरदार के लिए अमिताभ बच्चन के नाम की सिफारिश धर्मेंद्र ने ही डायरेक्टर रमेश सिप्पी से की थी। स्क्रीन से आगे जाकर इनका रिश्ता कुछ इसी अंदाज में बढ़ा। दोनों के बीच जब भी मुलाकात होती वो हर वक्त तहजीब की शानदार झलका दिखाती थी। दोनों एक-दूसरे के साथ बड़े सम्मान से मिलते। साल 2021 में धर्मेंद्र ने फ्रेंडशिप डे के अवसर पर इस गाने का एक फोटो शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन को बधाई दी थी।