Shivani Gupta
8 Jan 2026
बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने 24 नवंबर को आखिरी सांस ली। कुछ दिनों से वह ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट थे और कुछ समय पहले उन्हें घर पर बाकी इलाज की सलाह दी गई थी। उनकी सेहत में सुधार के लिए फैंस लगातार दुआएं कर रहे थे, लेकिन आज यह दुखद खबर सबको रुला गई। धर्मेंद्र का फ़िल्मी सफर हमेशा याद किया जाएगा और उनके निजी जीवन की कहानी भी हमेशा चर्चा में रही है।
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की प्रेम कहानी बॉलीवुड के इतिहास का सबसे चर्चित अध्याय रही है। साल 1980 में धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी की थी, जबकि वह पहले से ही प्रकाश कौर से शादीशुदा थे और उनके चार बच्चे - सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता और अजीता - थे। इसी वजह से ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने शादी के बाद भी धर्मेंद्र से अलग रहने का फैसला किया। यह फैसला क्यों लिया गया और इस पर हेमा मालिनी की क्या राय है, आइए जानते हैं।
हेमा मालिनी ने अपनी आत्मकथा ‘हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ में खुलकर बताया कि शादी के बाद भी धर्मेंद्र से अलग रहने का उनका फैसला सम्मान और समझ पर आधारित था। उन्होंने कहा कि वह किसी को परेशान नहीं करना चाहती थीं, खासकर धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर और उनके बच्चों के प्रति उनका सम्मान बनाए रखना चाहती थीं।
हेमा मालिनी ने बताया, "धर्म जी ने मेरे और मेरी बेटियों के लिए जो कुछ भी किया, मैं उससे खुश हूँ।" उनका यह फैसला ग्रेस और समझदारी से भरा था। उन्होंने परिवार में अशांति पैदा करने के बजाय, अपने लिए शांति और खुशी चुनी।
जब धर्मेंद्र और हेमा का रिश्ता सार्वजनिक हुआ, तो लोग उन्हें आलोचना करने लगे। उन्हें ‘दूसरी महिला’ कहकर बुलाया गया। हेमा मालिनी ने कहा कि उन्होंने आलोचनाओं को अनदेखा किया और बस अपनी खुशी पर ध्यान रखा। उन्होंने बताया, "मैं बस इतना जानती थी कि वह मुझे खुश करते हैं, और मुझे बस खुशी चाहिए थी। हेमा मालिनी ने कहा कि वह कोई ‘पुलिस अफसर’ नहीं हैं जो धर्मेंद्र पर हर वक्त नजर रखती हों। उनका रिश्ता भरोसे और सम्मान पर आधारित है। धर्मेंद्र एक जिम्मेदार पिता हैं और उनके कर्तव्यों को निभाने में हमेशा विश्वास रखा गया।
हेमा मालिनी ने स्वीकार किया कि अलग रहना कोई आसान काम नहीं है, लेकिन जीवन की परिस्थितियों को स्वीकार करना जरूरी था। वह अपने जीवन से संतुष्ट हैं, अपने दो बच्चों ईशा और अहाना को उन्होंने अच्छे से पाला है।
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र का रिश्ता सिर्फ साथ रहने पर नहीं, बल्कि विश्वास, समझ और दूसरों के सम्मान पर आधारित है। हेमा मालिनी ने अपनी खुशी के साथ-साथ धर्मेंद्र के पहले परिवार की गरिमा का ख्याल रखा। यही कारण है कि उनका रिश्ता बॉलीवुड के सबसे परिपक्व और अनोखे रिश्तों में गिना जाता है।