Garima Vishwakarma
24 Nov 2025
Aakash Waghmare
24 Nov 2025
Garima Vishwakarma
24 Nov 2025
Garima Vishwakarma
24 Nov 2025
बॉलीवुड के महान अभिनेता धर्मेंद्र पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं। अंतिम संस्कार के बाद श्मशान घाट के बाहर उनकी पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल का एक बेहद भावुक वीडियो सामने आया, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर लोग भी गमगीन हो गए।
पिंकविला द्वारा शेयर किए गए वीडियो में हेमा मालिनी और ईशा देओल विले पार्ले श्मशान घाट के बाहर नज़र आईं। दोनों की आंखें आंसुओं से भरी थीं और चेहरों पर गहरी उदासी साफ झलक रही थी। कैमरे के सामने वे रोते हुए हाथ जोड़ती दिखाई दीं। इस वक्त उनकी हालत ने हर किसी का दिल पिघला दिया। अनलाइन यूज़र्स भी भावुक होकर कमेंट करते दिखे- कई लोगों ने लिखा कि इस दुख की घड़ी में उन्हें थोड़ा वक्त और स्पेस दिया जाए।
89 साल की उम्र में धर्मेंद्र ने 24 नवंबर की सुबह दुनिया को अलविदा कहा। उनका अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट में किया गया, जहां उनके बड़े बेटे सनी देओल ने मुखाग्नि दी।
धर्मेंद्र की अंतिम यात्रा में पूरा देओल परिवार मौजूद रहा। इसके अलावा कई बड़े फिल्मी सितारे उन्हें विदाई देने पहुंचे, जिनमें शामिल हैं- अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, सलमान खान, सलीम खान, संजय दत्त, आमिर खान, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शबाना आजमी, पूनम ढिल्लों इन सभी की उपस्थिति इस बात का सबूत थी कि धर्मेंद्र न सिर्फ एक शानदार अभिनेता थे बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में बेहद सम्मानित व्यक्तित्व भी।