
महाराष्ट्र। बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं। इस बार उनकी चर्चा किसी फिल्म या सामाजिक मुद्दे पर नहीं, बल्कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना सज्जाद नोमानी के साथ एक तस्वीर को लेकर हो रही है। तस्वीर वायरल होते ही स्वरा को उनके लुक और मौलाना के साथ खड़े होने पर ट्रोल्स का सामना करना पड़ रहा है। फोटो में उनके पति फहद भी हैं। मौलाना ने महिलाओं के लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था।
मौलाना नोमानी के साथ फोटो वायरल
स्वरा भास्कर के पति और एनसीपी नेता फहद अहमद ने यह तस्वीर ट्विटर पर शेयर की। तस्वीर में फहद, मौलाना सज्जाद नोमानी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी फोटो में स्वरा भी उनके साथ पोज देती दिखीं। फहद ने फोटो के साथ कैप्शन दिया, “जनाब हजरत मौलाना सज्जाद नोमानी साहब की खिदमत में हाजिर हुए और उन्होंने हमें खूब दुआओं से नवाजा।” इस पोस्ट के बाद स्वरा और मौलाना को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद शुरू हो गया।
चुनाव प्रचार में जुटीं स्वरा
स्वरा भास्कर इन दिनों अपने पति फहद अहमद के लिए चुनाव प्रचार में सक्रिय हैं। फहद महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अणुशक्तिनगर सीट से एनसीपी के उम्मीदवार हैं। स्वरा ने अपने पति के समर्थन में मौलाना सज्जाद नोमानी से मुलाकात की। हालांकि, मौलाना के विवादित बयानों के कारण इस मुलाकात पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
मौलाना का विवादित बयान
मौलाना सज्जाद नोमानी ने एक बार महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था, “फर्क नहीं पड़ता कि बेटी हिजाब पहनकर कॉलेज जा रही है या नहीं, उसे अकेले नहीं छोड़ा जाना चाहिए।” इस बयान के बाद काफी बवाल मचा था। स्वरा की उनके साथ तस्वीर सामने आने के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
स्वरा के लुक पर सवाल
तस्वीर में स्वरा ने पीच कलर का चिकनकारी सूट पहना है और सिर पर दुपट्टा लिया हुआ है। इसके बावजूद ट्रोलर्स ने उन्हें बुर्का न पहनने और बढ़े वजन को लेकर निशाना बनाया। स्वरा पर यह भी आरोप लगाए जा रहे हैं कि वे सामाजिक मुद्दों और महिलाओं के अधिकारों की बात करती हैं, लेकिन ऐसे मौलाना से मुलाकात कर रही हैं, जिनके बयान महिलाओं के खिलाफ माने जाते हैं।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की तारीफ, कहा- ‘झूठ ज्यादा दिन नहीं चलता, सच सामने आ ही जाता है’
One Comment