नई दिल्ली। ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ पारियों और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए महज 38 गेंद में 131 रन की साझेदारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स को 67 रन से शिकस्त दी।
सनराइजर्स हैदराबाद ने सात विकेट पर 266 रन का बड़ा स्कोर खड़ करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स को 19.1 ओवर में 199 रन पर आउट कर सात मैच में पांचवीं जीत दर्ज की। इस जीत से टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। दिल्ली की यह आठ मैचों में पांचवीं हार है और टीम तालिका में सातवें स्थान पर खिसक गई है। दिल्ली के लिए जैक फ्रेजर गुर्क ने 18 गेंद में 65, जबकि अभिषेक पोरेल ने 22 गेंद में 42 रन बनाए।
दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 30 गेंद में 84 रन की साझेदारी कर सनराइजर्स के गेंदबाजों को परेशान किया। इस साझेदारी के टूटने के बाद दिल्ली के बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना सके। कप्तान ऋषभ पंत ने 35 गेंद में 44 रन बनाए। सनराइजर्स के लिए टी नटराजन ने 4 विकेट और मयंक माकंर्डेय और नीतिश कुमार रेड्डी ने 2-2 विकेट और वॉशिंगटन सुंदर और भुवनेश्वर कुमार ने 1-1 विकेट लिए।
