
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कुत्ते का आतंक मचा हुआ है। भोपाल शहर के एमपी नगर जोन वन स्थित प्रेस कॉम्प्लेक्स में एक आवारा कुत्ते के कारण लोग दहशत में आ गए। काले रंग के कुत्ते ने सिर्फ डेढ़ घंटे में एक के बाद एक 21 लोगों को काट लिया। घटना मंगलवार रात आठ बजे से साढ़े नौ बजे के बीच की बताई जा रही है। कुत्ते के हमले के बाद घायल लोग जेपी अस्पताल पहुंचे तो इमरजेंसी में मौजूद स्टाफ भी हैरान हो गया। यहां एंटी रेबीज इंजेक्शन भी कम पड़ गए।
कुत्ते ने सभी के पैर को बनाया टारगेट
मंगलवार की रात लोग जब अपने ऑफिस और दुकानों से घर वापस लौट रहे थे। तभी एक काले रंग के कुत्ते ने एक के बाद एक लोगों को पैर पर काटना शुरू कर दिया।
घायल लोगों की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, कुत्ता पहले सामने से आकर गुर्राता और फिर लौटकर पैर में काट लेता। कोई कुछ समझ पाता उससे पहले वह काटकर भाग जाता।
जेपी में मची अफरा-तफरी
कुत्ते के हमले के बाद घायल लोग रात में जेपी अस्पताल पहुंचे। यहां एक के बाद एक कुत्ते के काटने के केस देख स्टाफ हैरान हो गया। रात में ही रेबीज इंजेक्शन खत्म हो गए। जिसके बाद यहां तुरंत फार्मेसी काउंटर खुलवाकर एंटी रेबीज इंजेक्शन मंगवाने पड़े।
नर्सिंग ऑफिसर ने दी जानकारी
जेपी अस्पताल की नर्सिंग ऑफिसर अनीता गजभिए और निश्चल पाठक रात में ड्यूटी पर थे। उन्होंने बताया कि एक साथ जब इतने लोग कुत्ते के काटने के बाद आए तो वहां अफरा-तफरी मच गई। ज्यादातर का खून बह रहा था। आनन-फानन में पट्टी और इंजेक्शन लगाए गए। 16 लोगों की एंट्री तो रजिस्टर में की। लेकिन पांच लोग बिना एंट्री कराए ही चले गए।
दूसरे कुत्तों को भी काटा
आसपास के लोगों का कहना है कि काले कुत्ते ने यहां लोगों के अलावा मौजूद सात-आठ कुत्तों को भी काटा है। ऐसे में इन कुत्तों में भी रेबीज का संक्रमण फैल सकता है। समय रहते अगर इन कुत्तों का उपचार नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में ये कुत्ते भी परेशानी का सबब बन सकते हैं।
ये भी पढ़़ें – राहुल-प्रियंका, ममता आएं, तो मैं खुद कुर्सी लगवाऊंगी