ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

राहुल-प्रियंका, ममता आएं, तो मैं खुद कुर्सी लगवाऊंगी

सबके राम...अयोध्या जाएंगी उमा भारती, कांग्रेस नेताओं को दिया पहुंचने का सुझाव

भोपाल। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण आंदोलन में प्रमुख रूप से शामिल रहीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि है कि मुझे प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिला है, लेकिन अगर नहीं भी मिलता तो मुझे इसका इंतजार नहीं रहता और मैं अयोध्या जाती। पूर्व सीएम ने कहा कि 500 साल का अभियान अंजाम पर पहुंचा है और मैं खुशनसीब हूं कि इसके अंतिम चरण में शामिल हो पाऊंगी। उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, ममता सब आएंगे तो मैं खुद उनके लिए कुर्सी लगाऊंगी, कोई उन्हें हूट नहीं करेगा।

मेरे चुनाव लड़ने पर मैं नहीं बोलूंगी, नड्डाजी बोलें

राजनीति की मुख्यधारा में नहीं होने के सवाल पर एक चैनल पर उमा भारती ने कहा कि मैंने खुद यह फैसला किया था कि 2019 का चुनाव मैं नहीं लड़ूंगी। मैंने तय किया था, थोड़े समय मुझे रेस में भाग में नहीं लेना है। मैंने यह भी कहा था कि कहा था कि 2024 को चुनाव लड़ूंगी लेकिन अब मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगी। जेपी नड्डाजी को इस पर कहना चाहिए।

राम मंदिर का पट्टा भाजपा के पास नहीं : कमलनाथ

उधर, छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ ने अयोध्या में श्री राम मंदिर को लेकर कहा कि मंदिर देश का है, राम मंदिर का पट्टा भाजपा के पास नहीं है। पूर्व सीएम ने कहा कि मंदिर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के आधार पर बनाया जा रहा है।

संबंधित खबरें...

Back to top button