ताजा खबरराष्ट्रीय

जयपुर एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की स्टाफ ने CISF जवान को जड़ा थप्पड़, महिला गिरफ्तार

जयपुर। राजस्थान में जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के एक जवान को स्पाइसजेट एयरलाइंस की महिला कर्मचारी ने थप्पड़ मार दिया। CISF के जवान का कहना है कि क्रू मेंबर बिना तलाशी के जबरदस्ती व्हीकल गेट से अंदर जाने की कोशिश की थी। स्क्रीनिंग कराने के लिए कहने पर महिला भड़क गई और उसने एएसआई पर हाथ उठा दिया। वहीं थप्पड़ मारने के आरोप में महिला को गिरफ्तार कर लिया गया।

ASI ने दर्ज कराई शिकायत

इसके बाद पीड़ित ASI ने एयरपोर्ट पुलिस थाने में इसकी रिपोर्ट दी। फिर पुलिस ने आरोपी क्रू मेंबर अनुराधा रानी को हिरासत में ले लिया। सीआईएसएफ के सहायक उपनिरीक्षक (ASI) गिरिराज प्रसाद ने थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि नाइट ड्यूटी के दौरान जयपुर एयरपोर्ट के व्हीकल गेट पर हथियार के साथ तैनात था।

https://x.com/psamachar1/status/1811426749198020791

क्रू मेंबर को बिना जांच के अंदर घुसने से रोका

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि घटना गुरुवार तड़के 4.40 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर उस समय हुई जब सहायक उपनिरीक्षक ने महिला चालक दल को बिना सुरक्षा जांच के अंदर घुसने से रोक लिया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा जांच के लिए रोके जाने पर महिला और सीआईएसएफ कर्मी के बीच बहस हो गई और महिला ने जवान को थप्पड़ मार दिया। अधिकारी ने बताया कि सुबह के समय हवाई अड्डे पर महिला कर्मी नहीं थी, जिस कारण पुरुष कर्मी को जांच के लिए लगाया गया था।

स्पाइसजेट की क्रू मेंबर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

आरोपी महिला को किया गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि सीआईएसएफ कर्मी की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर आरोपी महिला अनुराधा रानी को गिरफ्तार कर लिया गया और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार, अनुराधा ‘स्पाइसजेट’ की चालक दल की सदस्य है और उसने वाहन गेट से बिना सुरक्षा जांच के हवाई अड्डे में घुसने का प्रयास किया था।

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF जवान ने कंगना को मारा थप्पड़, किसान आंदोलन पर बयान से थी आहत, महिला अफसर सस्पेंड

संबंधित खबरें...

Back to top button