Shivani Gupta
8 Jan 2026
एंटरटेनमेंट डेस्क।गणेश चतुर्थी का पर्व बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के लिए बेहद खास होता है। हर साल की तरह इस बार भी सितारों ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ बप्पा का स्वागत किया। मंगलवार को गणेश चतुर्थी से ठीक एक दिन पहले कई सेलेब्स मुंबई के विभिन्न मूर्ति केंद्रों पर गणेश प्रतिमा लेने पहुंचे। सोनू सूद, हंसिका मोटवानी, अंकिता लोखंडे समेत कई सेलेब्स बप्पा की मूर्ति के सामने भक्ति में लीन नजर आए।
गणेश चतुर्थी के खास मौके पर टीवी के सबसे लंबे चलने वाले शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर भी गणेशजी की स्थापना की गई। शो के प्रोड्यूसर राजन शाही और पूरी स्टारकास्ट ने मिलकर आरती की और गणेश उत्सव की शुरुआत की। सेट पर माहौल पूरी तरह भक्तिमय रहा और कलाकारों ने पारंपरिक अंदाज में भाग लिया।
अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने भी गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने घर पर गणपति बप्पा की आरती रखी। इस विशेष अवसर पर दोनों के परिवार के सदस्य भी शामिल हुए। पूजा के दौरान रकुल और जैकी पारंपरिक पोशाकों में नजर आए और बप्पा के स्वागत में भावुक माहौल देखा गया। यह उनकी शादी के बाद पहली गणेश चतुर्थी थी, जिसे उन्होंने पूरे उत्साह से मनाया। साथ ही पूजा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। रकुल ने बप्पा की आरती का वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा, 'कृपा हमेशा बनी रहे' तो वहीं फैंस ने भी उन्हें शुभकामनाओं से भर दिया।
गणपति उत्सव को लेकर फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हर साल की तरह इस बार भी कई सितारे अपने घरों में बप्पा की स्थापना कर पूजा-पाठ और आरती करते नजर आएंगे। सोशल मीडिया पर भी सेलेब्स ने बप्पा की झलकियां शेयर कर अपने फैंस को त्योहार की शुभकामनाएं दीं।