
वाशिंगटन। इस साल का पहला सूर्य ग्रहण कल सोमवार 8 अप्रैल को लगने वाला है। सूर्य ग्रहण के दौरान कुछ सावधानियां अपने स्मार्टफोन को लेकर भी बरतनी जरूरी होंगी, वरना आपका स्मार्टफोन खराब हो सकता है। अमेरिकी स्पेस एजेंसी (नासा) की तरफ से सूर्य ग्रहण को लेकर जरूरी वॉर्निंग जारी की गई है। इस वार्निंग को नजर अंदाज करना, आपके स्मार्टफोन को खराब कर सकता है। नासा ने कहा कि 8 अप्रैल को होने वाली खगोलीय घटना को अगर आप कैमरे में कैद करना चाहते हैं, तो यह आपके हैंडसेट को डैमेज कर सकता है। बता दें, भारतीय समयानुसार, यह सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को रात 9.12 बजे से 9 अप्रैल को देर रात 2.22 बजे तक रहेगा। सूर्य ग्रहण की ये ड्यूरेशन 05 घंटे 10 मिनट तक की होगी।
यू-ट्यूबर से कहा- स्मार्टफोन का सेंसर हो सकता है खराब
बता दें, एक जाने-माने यूट्यूबर एमकेबीएचडी ने एक्स पर एक पोस्ट डालते हुए नासा से पूछा था कि मुझे इस बात का निश्चित कोई जवाब नहीं मिल सका है कि स्मार्टफोन से सूर्य ग्रहण का फोटो क्लिक करने पर कैमरा सेंसर खराब होगा या नहीं। इस पर नासा ने लिखा- हमारे फोटो डिपार्टमेंट ने बताया कि हां, आपके स्मार्टफोन का कैमरा सेंसर डैमेज हो सकता है। अगर उसे सीधे सूर्य की तरफ प्वाइंट किया गया तो सेंसर खराब हो सकता है।
One Comment