Aakash Waghmare
19 Jan 2026
Manisha Dhanwani
19 Jan 2026
Garima Vishwakarma
19 Jan 2026
ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। फिल्म को मिली नाकामी पर अब डायरेक्टर ए. आर. मुरुगादास ने चुप्पी तोड़ी है। अपनी अगली तमिल फिल्म ‘मदरासी’ के प्रमोशन के दौरान उन्होंने 'सिकंदर' की असफलता को लेकर अपनी बात रखी।
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में मुरुगादास ने कहा, ‘जब मैं हिंदी में काम करता हूं तो खुद को अपंग महसूस करता हूं।’ उन्होंने आगे कहा- तमिल मेरी मातृभाषा है और मुझे पता है कि यहां के दर्शक क्या पसंद करते हैं। मैं सोशल मीडिया ट्रेंड्स, डायलॉग्स के जरिए युवाओं को जोड़ पाता हूं। लेकिन हिंदी में मैं ये नहीं कर पाता।
मुरुगादास ने बताया कि हिंदी फिल्म की स्क्रिप्ट पहले इंग्लिश में ट्रांसलेट की जाती है और फिर हिंदी में, जिससे संवाद की बारीकियां पकड़ना उनके लिए मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा , ‘कई बार मैं सिर्फ अंदाजा लगा पाता हूं कि सीन में क्या हो रहा है। जब आप किसी अनजान भाषा और संस्कृति में फिल्म बनाते हैं तो ऐसा लगता है जैसे आपके हाथ ही नहीं हैं’।
हालांकि, यह मुरुगादास की पहली हिंदी फिल्म नहीं थी। इससे पहले वे साल 2008 में ‘गजनी’ (आमिर खान के साथ) और 2014 में ‘हॉलिडे’ (अक्षय कुमार के साथ) बना चुके हैं। ‘गजनी’ 52 करोड़ की लागत से बनी थी और इसने लगभग 200 करोड़ की कमाई की थी। ‘हॉलिडे’ का बजट करीब 50 करोड़ था और इसने 180 करोड़ का बिजनेस किया।
गौर करने वाली बात यह है कि ये दोनों ही फिल्में मुरुगादास की तमिल फिल्मों की हिंदी रीमेक थीं- ‘गजनी’ और ‘थुप्पक्की’।