
शुजालपुर। शुजालपुर के पचोर रोड स्थित ग्राम चितौड़ा में सोमवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल की बस ने नर्सरी के छात्र कुणाल को कुचल दिया। हादसा उस वक्त हुआ जब मासूम छात्र बस से उतर रहा था और ड्राइवर ने लापरवाही बरतते हुए बस आगे बढ़ा दी। कुणाल की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है।
स्कूल बस की लापरवाही
मृतक छात्र कुणाल पेशे से मजदूर संजय जाटव का बेटा था। संजय ने महज चार दिन पहले ही अपने जुड़वां बेटों कुणाल और का एडमिशन शुजालपुर के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में कराया था। सोमवार को दोनों भाई रोज की तरह सुबह 9:10 बजे स्कूल बस से स्कूल के लिए रवाना हुए। दोपहर 2 बजे स्कूल की छुट्टी के बाद जब बस बच्चों को उनके गांव चितौड़ा वापस छोड़ने आई, तभी यह हादसा हुआ।
पेट पर चढ़ गया पहिया
बस से पहले सम्राट नीचे उतरा, उसके बाद कुणाल उतरने की कोशिश कर रहा था। लेकिन इससे पहले कि वह पूरी तरह नीचे उतर पाता, बस चालक ने वाहन आगे बढ़ा दिया। कुणाल का संतुलन बिगड़ा और वह बस के पिछले पहिए की चपेट में आ गया। बस का पहिया उसके पेट पर चढ़ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
अस्पताल ले जाते वक्त तोड़ा दम
घटना के तुरंत बाद, आसपास मौजूद ग्रामीणों ने कुणाल को स्थानीय निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल शुजालपुर मंडी भेज दिया है।
जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बस चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्कूल प्रशासन से भी जवाब-तलब किया जाएगा।