
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में एक दलित युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक युवक अपने मामा के घर इंदरगढ़ आया हुआ था। बोर से पानी लेने के विवाद के चलते गांव के सरपंच और उनके परिजनों ने युवक को बेरहमी से मार डाला। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
एमपी में अराजकता के लिए कोई स्थान नहीं : सीएम
इस मामले में सीएम डॉ. मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- ‘शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना अंतर्गत ग्राम इंदरगढ़ में नल कनेक्शन को लेकर दो पक्षों में हुए आपसी विवाद में एक युवक को गंभीर चोट आई जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने का समाचार बहुत ही दुःखद है। मैंने प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलने हेतु निर्देशित किया था, आप वहां पहुंच भी गए हैं। मध्यप्रदेश में ऐसी क्रूरता एवं अराजकता के लिए कोई स्थान नहीं है। पुलिस कार्रवाई में 8 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं।’
घटना का वीडियो वायरल
जानकारी के मुताबिक, ये घटना मंगलवार शाम करीब 4 बजे इंदरगढ़ गांव में हुई। ग्वालियर का रहने वाला विष्णु जाटव (27) अपने मामा के यहां आया हुआ था। इसी दौरान वह 26 नवंबर को खेत में पानी लगा रहा था। खेत में पानी लगाने के दौरान अचानक से सरपंच पदम धाकड़, उनके भाई मोहर पाल धाकड़, बेटे अंकेश धाकड़ और अन्य भी मृतक के मामा के खेत पर पहुंचे। सरपंच और उसके परिजन पहले तो युवक के साथ गाली-गलौज करते हैं, इसके बाद झगड़ा हुआ और सरपंच समेत परिजनों ने लाठियों से पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें दबंग सरपंच अपने परिजनों के साथ मिलकर युवक को जमीन पर गिरा-गिराकर पीटते हुए नजर आ रहा है।
परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में किया हंगामा
घटना की जानकारी होते ही युवक के परिजन उसको आनन-फानन में शिवपुरी मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई है। युवक के परिजनों ने सरपंच और उसके परिवार पर हत्या का आरोप लगाया। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। परिजन दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर मेडिकल कॉलेज में हंगामा करने लगे। कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़ ने परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद परिजन शांत हुए।
MP में लॉ एंड आर्डर वेंटिलेटर पर
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने एक्स पर लिखा- ‘दलितों – आदिवासियों की कब्रगाह बना मप्र, दलितों पर अत्याचार के मामले में मप्र तीसरे स्थान पर है। शिवपुरी जिले के ग्राम इंदरगढ़ दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया, जहां दबंगों ने दलित नारद जाटव को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मप्र में लॉ एंड आर्डर वेंटिलेटर पर है।’
विवाद का कारण
- सरपंच पदम धाकड़ ने नारद के मामा रघुवीर और करण सिंह के साथ मिलकर खेत के लिए बोरवेल खनन किया था।
- सरपंच का परिवार होटल के लिए इसी बोरवेल का पानी उपयोग करता था।
- जमीन से होकर होटल के लिए रास्ता निकालने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद था।
- घटना वाले दिन पाइपलाइन उखाड़ने के बाद झगड़ा हुआ, जिसमें नारद की जान चली गई।
8 लोगों पर केस दर्ज
कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि इस मामले में सरपंच पदम धाकड़ और उनके परिवार के 8 सदस्यों के खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
One Comment