
शिवपुरी। जिले के बदरवास बायपास पर भीषण सड़क हादसा हो गया। सोमवार देर रात एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। जबकि, तीन लोग गंभीर घायल हो गए। बदरवास थाना पुलिस ने भीषण सड़क हादसे की जांच शुरू कर दी है।
क्या है घटनाक्रम ?
जानकारी के मुताबिक, बदरवास थाना अंतर्गत बायपास के पास सोमवार देर रात एक तेज रफ्तार कार (MP67C4285) अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और कई गुलाटी मारने के बाद रोड किनारे जा गिरी। घटना में तीन लोगों की मौत मौके पर हो गई। जबकि, एक ने जिला अस्पताल शिवपुरी पहुंचकर दम तोड़ दिया। वहीं तीन घायलों को इलाज के लिए गुना अस्पताल भर्ती कराया गया है। कार सवार लोग गुना से किसी काम से ग्वालियर तरफ जा रहे थे। मामले की सूचना पुलिस ने मृतकों के व घायलों के परिजनों को दे दी है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
झाड़ियों से शव बरामद
हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो 3 लोगों के शव सड़क पर पड़े हुए मिले। जबकि एक का शव घटनास्थल से काफी दूर झाड़ियों में मिला। घायल ने बताया कि पहले कार डिवाइडर से टकराई और बाद में ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी।
हादसे में इनकी हुई मौत
- शिवजी यादव पुत्र ब्रजेश यादव (28) निवासी वरवटपूरा, गुना।
- गोलू परिहार।
- प्रदीप पुत्र रंजीत परिहार (27) निवासी छपराई, अशोकनगर।
- केशपाल पुत्र इन्द्रभाम परिहार (26) निवासी छपराई, अशोकनगर।
हादसे में ये हुए घायल
- समंदर सेलर पुत्र मदनलाल सेलर (38) निवासी वरवट पूरा कुसमोदा, गुना।
- जसवंत पुत्र धन्नालाल गौर (30) निवासी गांधी बोकेशनल कॉलोनी, गुना।
- कल्याण केवट निवासी वरवट पूरा, गुना।
ये भी पढ़ें- नौकरी के बदले सेक्स की डिमांड करने वाला अफसर गिरफ्तार, निकाला पैदल जुलूस, निगम ने कल किया था बर्खास्त