ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

नौकरी के बदले सेक्स की डिमांड करने वाला अफसर गिरफ्तार, निकाला पैदल जुलूस, निगम ने कल किया था बर्खास्त

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में नौकरी के बदले सेक्स की डिमांड करने वाले बीज निगम अधिकारी को भोपाल से गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी पर छात्राओं ने “रात गुजारने” आरोप लगाए थे। इसके बाद उन्हें सोमवार को निगम ने बर्खास्त कर दिया था। वहीं क्राइम ब्रांच ग्वालियर की टीम भोपाल से गिरफ्तार कर लाई। पुलिस ने पैदल जुलूस भी निकाला।

सोमवार को की थी सेवाएं समाप्त

बीज निगम अधिकारी संजीव कुमार तंतुवाय को सोमवार देर रात ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने भोपाल से गिरफ्तार किया है। इसके बाद उनको लेकर ग्वालियर के लिए रवाना हो गई है। ग्वालियर क्राइम ब्रांच की टीम अन्य परीक्षाओं को लेकर भी पूछताछ करेगी। नौकरी के लिए इंटरव्यू देने पहुंचीं तीन छात्राओं से सेक्स की डिमांड करने वाले बीज निगम के आरोपी अफसर संजीव कुमार तंतुवाय की संविदा सेवाएं सोमवार को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है। सेवाएं समाप्त करने का आदेश श्रीमन शुक्ला, प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम ने दिया था।

क्या है पूरा मामला ?

ग्वालियर कृषि विश्वविद्यालय में बीज विकास निगम में नौकरी के लिए इंटरव्यू हुए थे। भोपाल से ग्वालियर पहुंचे बीज निगम के अफसर संजीव कुमार ने इंटरव्यू के बाद छात्राओं से सेक्स डिमांड की थी। संजीव ने नौकरी दिलाने के नाम पर दो छात्राओं से एक रात बिताने की बात कही थी। निगम मुख्यालय में संविदा में नियुक्त तंतुवाय ने ये घिनौनी हरकत छात्राओं को वॉट्सएप मैसेज कर की थी। आरोपी ने वॉट्सएप मैसेज में साफ लिखा कि जॉब चाहिए तो एक रात गुजारने पड़ेगी। छात्रा द्वारा की गई शिकायत की जांच क्राइम ब्रांच ग्वालियर द्वारा की गई। जांच में शिकायत सही पाई गई। क्राइम ब्रांच ने आरोपी के खिलाफ धारा 354 ए के तहत छेड़छाड़ का केस दर्ज कर उसे नोटिस जारी किया।

संविदा नियमों का किया उल्लंघन

वहीं सेवाएं समाप्त करने के शासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि तंतुवाय द्वारा किया गया कृत्य घोर निंदनीय एवं कदाचार की श्रेणी में आता है। साथ ही संविदा सेवा नियमों की शर्तों के उल्लंघन की श्रेणी में भी आता है। शासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए तंतुवाय की संविदा सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button