ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Shajapur News : कुत्तों ने 10 साल की बच्ची पर किया हमला, जांघ पर काटा, CCTV फुटेज आया सामने

शाजापुर के राजनगर में मंगलवार देर रात 11 बजे एक दर्दनाक घटना हुई। 10 साल की बच्ची पर दो कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया। बच्ची अपनी मां के साथ रिश्तेदार के घर से लौट रही थी, तभी यह हादसा हुआ।

CCTV में कैद हुआ पूरा मामला

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि बच्ची के वहां से गुजरते ही दोनों कुत्तों ने उसे घेर लिया और हमला कर दिया। इस दौरान कुत्तों ने बच्ची की जांघ पर काट लिया, जिससे वह घायल हो गई।

बच्ची को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। बच्ची के पिता ईश्वर ने बताया कि उनकी बेटी अपनी मां के साथ घर लौट रही थी, तभी यह घटना हो गई।

कुत्ते के मालिक पर हो सकती है सख्त कार्रवाई

अगर किसी पालतू कुत्ते के काटने से कोई घायल होता है तो उसके मालिक पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। इसमें 6 महीने तक की जेल हो सकती है।

  • अगर कुत्ते के काटने से किसी की मौत हो जाए, तो मालिक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जा सकता है, जिसमें 10 साल तक की सजा का प्रावधान है।
  • वहीं, अगर कोई व्यक्ति किसी पालतू पशु को मारता है या उसकी मौत का कारण बनता है, तो उसे 2 साल तक की कैद या जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है।

फिलहाल, इस घटना के बाद इलाके में डर का माहौल बना हुआ है और लोग प्रशासन से आवारा कुत्तों पर नियंत्रण की मांग कर रहे हैं।

पालतू जानवर पालने से पहले याद रखें ये नियम

हर शहर की म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ही अपने-अपने शहर के हिसाब से घर में पालतू जानवर रखने के नियम तय करती है। कुछ कॉमन नियम जान लीजिए। जैसे-

  • पालतू जानवरों का रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होता है।
  • रजिस्ट्रेशन के लिए एक फीस तय होती है।
  • हर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की फीस अलग-अलग होती है।
  • ये रजिस्ट्रेशन परमानेंट नहीं होता, इसे समय-समय पर रिन्यू कराना पड़ता है।
  • रजिस्ट्रेशन रिन्यू कराने की टाइम लिमिट हर शहर में अलग-अलग होती है।

संबंधित खबरें...

Back to top button