मप्र के सतना जिले के मैहर में पति से नाराज पत्नी ने पुल की रेलिंग पर चढ़कर नदी में छलांग लगा दी। इसके बाद पत्नी को बचाने के लिए पति भी पानी में कूद पड़ा। बाहर निकालते समय पत्नी आनाकानी करने लगी तो पति ने जमकर पिटाई कर दी। ये घटनाक्रम वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया।
घरेलू विवाद के चलते लगाई नदी में छलांग
जानकारी के मुताबिक, मैहर कस्बे के देवी जी चौकी क्षेत्र में रहने वाले दीपू कोल (25) का अपनी पत्नी अनूपा (22) के साथ कुछ पारिवारिक विवाद हो गया था। दोनों घर के अंदर झगड़े और फिर इसी बीच अनूपा गुस्से में घर से निकलकर पुलघटा जा पहुंची। महिला ने पुल की रेलिंग पर चढ़कर नदी में छलांग लगा दी। वहीं पत्नी के पीछे-पीछे आ रहे दीपू भी पुल पर पहुंचा। उसने अनूपा को नदी में छलांग लगाते देखा, तो वह भी नदी में कूद पड़ा।
https://twitter.com/psamachar1/status/1568243821208829954
पत्नी को बाल पकड़कर घसीटा
दीपू ने अनूपा को नदी के पानी से बाहर निकालकर उसकी जान बचा ली। बाहर निकलते समय अनूपा आनाकानी करने लगी तो दीपू ने उसको बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। उसने कई बार अनूपा के बाल पकड़कर घसीटा और कई बार उसका चेहरा पानी में डुबो दिया। घंटों तक यह कारनामा चलता रहा।
ये भी पढ़ें: प्यार से प्यारा मोबाइल : नवविवाहिता ने खाया जहर, बोलीं- मैं ससुराल नहीं जाऊंगी…
पुलिस ने मामला शांत कराया
इसकी जानकारी मिलते ही देवी जी चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों पति-पत्नी को हिरासत में लिया गया है। हालांकि दोनों एक-दूसरे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं चाह रहे हैं। पुलिस ने वहां पहुंच कर पति-पत्नी को समझाया और थोड़ी देर के लिए मामला शांत करा दिया।
मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…