ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Sagar News : कुएं में फंदे पर लटकी मिलीं देवरानी-जेठानी, नानी और नातिन का शव पानी में मिला

सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक ही परिवार की तीन महिलाएं और 6 साल की बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई। देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम कोपरा में दो महिलाएं फंदे पर लटकी मिलीं, जबकि बुजुर्ग महिला और बच्ची का शव पानी में मिला। घटना के बाद गांव में गमगीन माहौल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चारों शवों को कुएं से बाहर निकलवाने SDRF की टीम को बुलाया गया। सभी शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मृतकों की हुई पहचान

भागवती बाई (नानी), आरती (जेठानी), भारती (देवरानी), रोमिका (नातिन)

जानकारी के मुताबिक, मामला देवरी थाना क्षेत्र के कोपरा गांव का है। मृतक महिलाओं की पहचान आरती लोधी (35), भारती लोधी (29), भागवती बाई (65) के रूप में हुई है। बच्ची का नाम रोमिका लोधी (6) है, जो भारती की बेटी थी। पुलिस ने बताया कि भारती और आरती आपस में रिश्ते में देवरानी-जेठानी थीं। यह दोनों फांसी के फंदे पर लटकी मिलीं। वहीं, भागवती लोधी और रोमिका लोधी का रिश्ता नानी-नातिन का था। दोवों के शव पानी में मिले।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट्स आने का इंतजार

इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट्स आने के बाद ही मौत की सही वजह स्पष्ट हो पाएगी।

साल भर पहले छोटी बहू ने किया था सुसाइड

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, एक साल पहले परिवार की छोटी बहू ने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया थी। इस मामले में सोनू अपने बड़े भाई कारी के साथ जेल में है। करोड़ी आरती के पति हैं. वहीं, भारती का पति किशोरी फरार है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button