दिल्ली : लाल किले से सोने-हीरे से जड़ा कलश चोरी, जैन समारोह की घटना; करोड़ों में थी कीमत
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला परिसर में आयोजित जैन धर्म के धार्मिक अनुष्ठान से एक कीमती कलश चोरी हो गया। इस कलश की कीमत करीब 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है। घटना ने एक बार फिर लाल किले की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
760 ग्राम सोने और कीमती रत्नों से बना कलश
पुलिस के अनुसार चोरी हुआ कलश 760 ग्राम सोने का बना था, जिस पर लगभग 150 ग्राम हीरे, माणिक और पन्ने जड़े हुए थे। कारोबारी सुधीर जैन इसे प्रतिदिन पूजा के लिए लाते थे। बीते मंगलवार, 2 सितंबर को भी वह कलश लेकर अनुष्ठान में पहुंचे थे।
जैन धार्मिक कार्यक्रम के बीच हुई वारदात
यह घटना जैन समुदाय के धार्मिक समारोह के दौरान हुई, जो 15 अगस्त पार्क में 9 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है। उसी समय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी कार्यक्रम में मौजूद थे। स्वागत की अफरातफरी के बीच अचानक कलश मंच से गायब हो गया।
CCTV फुटेज में संदिग्ध कैद
दिल्ली पुलिस ने बताया कि चोरी की घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में एक संदिग्ध दिखाई दिया है जिसकी पहचान कर ली गई है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही गिरफ्तारी हो जाएगी।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
- यह पहली बार नहीं है जब लाल किले की सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया है।
- हाल ही में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात 7 पुलिसकर्मियों को डमी बम पहचान न पाने की लापरवाही पर निलंबित किया गया था।
- इसके अलावा 5 बांग्लादेशी नागरिकों को भी लाल किला परिसर में जबरन घुसने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया गया था।
कारोबारी सुधीर जैन का बयान
कलश के मालिक सुधीर जैन ने बताया कि यह कलश उनके लिए धार्मिक और भावनात्मक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। उनका कहना है कि चोरी करने वाला व्यक्ति धार्मिक वेशभूषा में आया था, जिससे किसी को शक नहीं हुआ।
दिल्ली में चोरी की बढ़ती घटनाएं
दिल्ली में चोरी और स्नैचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। हाल ही में पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया था, जो चोरी किए फोन को बांग्लादेश तक तस्करी करता था।