Manisha Dhanwani
5 Nov 2025
Naresh Bhagoria
5 Nov 2025
Naresh Bhagoria
5 Nov 2025
रतलाम में एक प्राइवेट हॉस्पिटल की नर्स ने परिचित के घर में जाकर फांसी लगा ली। परिचित के घर में लगे सीसीटीवी से घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद परिचित ने तुरंत पुलिस को इस घटना के बारे में सूचना दी।
औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने बताया की दाहोद निवासी निकिता खपेड़ (33) शहर के बंजली स्थित शिवशक्तिलाल आयुर्वेद हॉस्पिटल की स्टॉफ नर्स थी, निकिता ने हालमुकाम गंगासागर कॉलोनी रतलाम में घर के पास रहने वाले परिचित राहुल धनगर के घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। राहुल धनगर लालबाग में रहता है।
घटना के बाद राहुल ने बताया की निकिता उसकी दोस्त थी। दरअसल, राहुल ने गंगासागर में किराए का घर ले रखा है। उसने घर में दो कुत्ते पाल रखे है। जहां पर कुत्तों को रोज सुबह 9 बजे खाना-पानी देने के लिए निकिता को अपने घर की चाबी दे रखी थी। रविवार की सुबह 10.30 बजे घर में लगे सीसीटीवी से मोबाइल पर चेक किया तो निकिता पंखे पर रस्सी से फंदा बनाकर लटकी दिखी, जिसके बाद उसे हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषिक कर दिया।
निकिता के पिता सवसिंह का कहना है कि मेरी बेटी सुसाइड नहीं कर सकती। उसकी किसी से दोस्ती भी नहीं थी। घर में तीन भाई-बहन थे। जिसमें एक भाई रौनक सिंह दाहोद में डॉक्टर था, उसने भी पिछले साल सिंतबर में आत्महत्या कर ली थी। अब घर में सिर्फ एक भाई बचा है।
पुलिस ने बताया कि निकिता जिस हॉस्पिटल में स्टाफ नर्स थी उसी आयुर्वेदिक कॉलेज से वह नर्सिंग में एमएसएसी की पढ़ाई भी कर रही थी। फिल्हाल पुलिस ने मर्ग कायम किया और हर एक पहलु की जांच शुरू कर दी है।