ताजा खबरराष्ट्रीय

एक और एजेंसी ने भेजा रणवीर इलाहाबादिया को समन, 24 फरवरी को होना होगा पेश, समय रैना को कल दर्ज कराना होगा बयान

महाराष्ट्र साइबर सेल ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को 24 फरवरी को पेश होने के लिए बुलाया। रणवीर ने समय रैना के पॉपुलर शो इंडियाज गॉट लेटेंट में पेरेंट्स को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद से ही उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है। रणवीर के आलावा अपूर्व मखीजा, आशीष चंचलानी, तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा सहित अन्य कलाकारों पर भी अश्लील कमेंट करने के मामले में केस दायर किया गया है।

समय और रणवीर दोनों को साइबर सेल के सामने होना होगा पेश

राष्ट्रीय महिला आयोग ने रणवीर इलाहाबादिया और अन्य कलाकारों को आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। समय रैना को 17 फरवरी को साइबर सेल के समक्ष पेश होना था, पर वो किसी कारण पेश नहीं हो पाए। समय को अब 18 फरवरी को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ महिला आयोग की जांच चल रही है। उन्हें भी 24 फरवरी को साइबर सेल ने पेश होने के लिए बुलाया। अगर उनके द्वारा की गई टिप्पणी कानून का उल्लंघन करती है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के एक एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्व मुखीजा और आशीष चंचलानी गेस्ट के तौर पर आए थे। तभी रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से माता-पिता को लेकर आपत्तिजनक मजाक किया। इस टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी और लोगों ने रणवीर को ट्रोल करना शुरु कर दिया। लोगों ने शो और रणवीर के खिलाफ विरोध भी किया और शो बंद करने की मांग की।

ये भी पढ़ें- 10 दिनों के बाद भी अपना CM नहीं चुन पाई बीजेपी, पीएम को अपने 48 विधायकों पर भरोसा नहीं- आतिशी

संबंधित खबरें...

Back to top button