50वें विजय दिवस समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 15 दिसंबर को ढाका पहुंचे थे। राष्ट्रपति कोविंद ने शुक्रवार को ढाका में पुनर्निर्मित ऐतिहासिक रमना काली मंदिर का उद्घाटन किया। मंदिर उद्घाटन के दौरान राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की पत्नी भी मौजूद थीं। विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने इसे दोनों देशों के लिए भावनात्मक क्षण करार दिया।
https://twitter.com/ANI/status/1471705612941627400
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ढाका पहुंचे, बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हमीद ने किया स्वागत, विजय दिवस समारोह में होंगे शामिल
पाकिस्तानी सेना ने नष्ट किया था मंदिर
1971 में पाकिस्तानी सेना द्वारा नष्ट किए जाने के 50 साल बाद राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 17 दिसंबर को ढाका में पुनर्निर्मित ऐतिहासिक रमना काली मंदिर का उद्घाटन किया। जिसे 1971 में जघन्य 'ऑपरेशन सर्चलाइट' के दौरान पाकिस्तानी सेना द्वारा पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया था। यह पुनर्निर्मित रमना काली मंदिर सिर्फ प्रतीकात्मक ही नहीं है, बल्कि यह हम दोनों देशों के लिए एक बहुत ही भावनात्मक क्षण है। राष्ट्रपति कोविंद बांग्लादेश की स्वतंत्रता के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेने के लिए अपने समकक्ष एम अब्दुल हामिद के निमंत्रण पर अपनी पहली राजकीय यात्रा पर बांग्लादेश में हैं।
विजय दिवस परेड में शामिल हुए थे राष्ट्रपति कोविंद
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने गुरुवार को ढाका में राजकीय अतिथि के रूप में विजय दिवस परेड में भाग लिया। बांग्लादेश ने अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करके पाकिस्तान के खिलाफ मुक्ति युद्ध में 50 साल की जीत को याद किया, जिसमें शानदार एरोबेटिक्स और हथियारों का प्रदर्शन शामिल था। परेड के दौरान एरोबेटिक्स और रक्षा हथियारों का प्रदर्शन कर सैन्य शक्ति दिखाई गई। परेड में भारतीय सेना के तीनों अंगों से 122 सदस्यीय त्रि-सेवा दल ने भी हिस्सा लिया।
बांग्लादेश की तीन दिवसीय यात्रा पर राष्ट्रपति
राष्ट्रपति कोविंद बांग्लादेश की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैं। उन्होंने अपने बांग्लादेशी समकक्ष एम अब्दुल के साथ व्यापक बातचीत की। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन ने भी राष्ट्रपति कोविंद से अलग-अलग मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों और कई क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
ये भी पढ़ें कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस के विधायक रमेश कुमार के बिगड़े बोल, कहा- ‘रेप रोकना नामुमकिन हो तो इसका आनंद लो’