जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

Jabalpur News : नर्मदा नदी में नहाने गए पांच दोस्तों में से 2 की डूबने से मौत, दोनों पुलिसकर्मियों के बेटे थे

जबलपुर। कालीघाट पर सोमवार को नर्मदा नदी में नहाने गए पांच दोस्तों में से दो की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान 17 वर्षीय सुमित दुबे और 18 वर्षीय बृजेंद्र मरकाम के रूप में हुई है। हादसे के समय दोनों युवक अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ नर्मदा स्नान के लिए पहुंचे थे।

नहाते समय अचानक फिसले पैर

जानकारी के मुताबिक, बरेला क्षेत्र में रहने वाले सुमित दुबे और बृजेंद्र मरकाम अपने तीन दोस्तों के साथ बाइक से कालीघाट पहुंचे थे। सभी दोस्त नदी में नहा रहे थे तभी सुमित और बृजेंद्र गहरे पानी में चले गए और तेज बहाव की चपेट में आ गए। साथियों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दोनों युवक कुछ ही मिनटों में नजरों से ओझल हो गए।

घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूर शव बरामद

घटना की सूचना मिलते ही ग्वारीघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शव घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूर बरामद हुए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।

दोनों मृतकों के पिता पुलिस विभाग में पदस्थ

इस दर्दनाक हादसे ने दो पुलिस परिवारों को गहरे शोक में डाल दिया है। सुमित दुबे के पिता ग्वारीघाट थाने में प्रधान आरक्षक हैं। बृजेंद्र मरकाम के पिता संतोष मरकाम पन्ना जिले में सब-इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ हैं। दोनों युवकों ने हाल ही में 12वीं की परीक्षा पास की थी और भविष्य की तैयारी कर रहे थे।

ग्वारीघाट थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर यह हादसा तेज बहाव और गहरे पानी में जाने के कारण डूबने का माना जा रहा है।

संबंधित खबरें...

Back to top button